पीलीभीत जनपद में तेज रफ्तार चौधरी बस सर्विस की प्राइवेट बस हाईवे किनारे खाई में पेड़ों से टकराई,एक दर्जन से अधिक सवारियां गंभीर रूप से घायल। पेड़ों से प्राइवेट बस के टिकने से बड़ा हादसा टला।

पीलीभीत जनपद में तेज रफ्तार चौधरी बस सर्विस की प्राइवेट बस हाईवे किनारे खाई में पेड़ों से टकराई,एक दर्जन से अधिक सवारियां गंभीर रूप से घायल।
पेड़ों से प्राइवेट बस के टिकने से बड़ा हादसा टला।

देहरादून से लखीमपुर सवारियों को लेकर जा रही प्राइवेट बस।

राजेश गुप्ता संवाददाता पीलीभीत।

जनपद पीलीभीत की जहानाबाद कोतवाली क्षेत्र में पड़ने वाले पीलीभीत हरिद्वार नेशनल हाईवे पर देहरादून से लखीमपुर मजदूरों से चौधरी बस सर्विस की प्राइवेट बस के चालक को नींद की झपकी आने के कारण बस चालक अपना नियंत्रण खो बैठा और तेज रफ्तार से हाईवे पर दौड़ रही प्राइवेट बस एक खाई किनारे पेड़ों से टकराकर क्षतिग्रस्त हो गई।सड़क किनारे पेड़ होने के कारण बस पलटी नहीं।बताया जा रहा है बस में तकरीबन 60 सवारियां सवार थीं।जिसमें से एक दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हुए नौ लोगों को पीलीभीत जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।जहां उनका इलाज चल रहा है।हाईवे पर हुए एक्सीडेंट से अफरातफरी मच गई स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और 108 एंबुलेंस के सहारे सभी घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया।बताया गया है यह लोग देहरादून में रहकर मजदूरी किया करते थे और दिवाली का त्यौहार मनाने अपने घर वापस आ रहे थे कि हादसे का शिकार हो गए।