धनतेरस को लेकर सजा बाजार, खरीददारी के लिए उमड़ी भीड़.

बिलग्राम कस्बे में धनतेरस 29 अक्टूबर को है और इसी के साथ दीपोत्सव पर्व का श्रीगणेश हो जाएगा। धनतेरस के पर्व को खरीददारी के लिए बेहद शुभ माना जाता है इसके चलते कस्बे बाजार में तैयारिया जोरों पर है सबसे ज्यादा भीड़ हर वर्ष भांति इस वर्ष भी बर्तनों की दुकानों पर ही रही। सुबह से लेकर देर रात तक बाजारों में खरीदारी के लिए लोगों की भीड़ उमड़ रही है। कस्बे के सभी छोटे-बड़े बर्तन व्यापारियों की दुकानें सजने लगी हैं। नए-नए डिजाइन के बर्तन आकर्षित कर रहे हैं। स्टील के साथ तांबे और पीतल के बर्तन भी पर्याप्त उपलब्ध हैं। कस्बे के व्यापारी ने बताया कि मिरर पॉलिश वाले बर्तन की काफी डिमांड होती है। इनकी चमक अन्य की अपेक्षा बहुत अच्छी होती है। इसके अलावा थाली, श्रीयंत्र, लोटा, दीये और घंटी भी आकर्षक डिजाइन में है। बाजार में भीड़ को देखते हुए अच्छे कारोबार की उम्मीद है। व्यापारी ने बताया बर्तन के दाम सामन्य हैं। बर्तनों की रेंज में हर वर्ग का ख्याल रखा गया है। व्यापारियों ने बताया कि परंपरागत बर्तनों की मांग भी बनी रहती है। ऐसे में उनका स्टॉक भी मंगाया गया है। अबकी बार डिजाइन में हैं दीये बर्तन व्यापारी अनुज कुमार ने बताया कि दीये एक से एक बढिया डिजाइन में हैं। दीपावली पूजन में कमल के फूल का महत्त्व होता है और फूल के डिजाइन में भी दीये हैं धनतेरस को खरीददारी के लिए बेहद शुभ माना जाता है और हर कोई अपनी सामर्थ्य और जरूरत के अनुसार कुछ न कुछ जरूर खरीद कर अपने घर को ले जाता है। इस बार धनतेरस को लेकर कस्बे बाजार बहुत ही जबरदस्त तैयार हैं और जमकर धनवर्षा होनी की उम्मीद है चादी के भी बर्तन ज्वैलरी की दुकानों पर चांदी के बर्तन भी सज गए हैं। इनमें प्लेट, गिलास, चम्मच, कटोरी से लेकर सभी उत्पाद हैं। सर्राफा व्यापारी अभिषेक गुप्ता एवं हरिनाम कुशवाहा ने बताया कि दीपावली के बाद शादियों का सीजन भी शुरू होगा शादियों में बेटियों को चांदी के वर्तन काफी लोग देते है धनतेरस से अच्छा मौका खरीददारी के लिए क्या होगा। कस्बे के एक व्यापारी ने बताया कि धनतेरस पर सबसे अधिक खरीददारी चांदी के सिक्कों की होती है। लक्ष्मी, गणेश और स्वास्तिक बने सिक्कों की डिमांड होती है तो इसका पूरा ख्याल रखा गया है। चांदी के नोट और डॉलर भी है। बर्तन स्टैंड और डिनर सेट भी डिमांड को देखते हुए दुकानों पर बर्तन स्टैंड, डिनर सेट, लेमन सेट समेत कफी उत्पादों से दुकानें सज गई हैं। बर्तन स्टैंड नौ सौ रुपये से शुरू होकर पांच हजार रुपये तक है। डिनर सेट दो हजार शुरू होकर छह से सात हजार रुपये तक हैं वही गणेश लक्ष्मी की दुकानें फ्लावर की दुकानें लगनी शुरू हो गई हैं यहां तक की मोमबत्तियां की बिक्री शुरू हो चुकी है। किराना व्यापारी सुनील ने बताया कि एक तरफ दिए भी धड़ल्ले से बिकते नजर आ रहे है किराने की समान की बिक्री जोरो से शुरू हो चुकी है आतिशबाजी को लेकर अभी तक दुकाने की बीजीआर कॉलेज मैदान चिन्हित किया गया है कि जहां पर दुकान लग चुकी हैं। इस बार आतिशबाजी विक्रेताओं के बीच जबरदस्त कम्पटीशन होने की संभावना बताई जा रही है।