पशु आरोग्य शिविर का सवना लक्ष्मण में हुआ आयोजन

देवरिया। विकास खंड गौरीबाजार अन्तर्गत ग्राम सवना लक्ष्मण में विकास खंड स्तरीय एकदिवसीय पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य शिविर आयोजित किया गया। शिविर का उद्घाटन पवन कुमार मिश्र, जिलाध्यक्ष भाजपा किसान मोर्चा ने गोपूजन एवं फीता काट कर किया। श्री मिश्र ने जनसंवाद करते हुए बताया कि पं दीनदयाल उपाध्याय के सिद्धांतों को अपनाकर भाजपा सरकार में योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है। शिविर में पशुपालकों को जागरूक किया कि पशुपालन विभाग की विभिन्न सब्सिडी युक्त योजनाओं को अपनाकर किसान आर्थिक रूप से समृद्ध हो सकता है । पशु चिकित्साधिकारी डॉ सतीश कुमार ने पशु स्वास्थ्य संबंधित विशेष जानकारी पशुपालकों को दिया एवं शिविर में आए हुए बीमार पशुओं का उपचार किया। पशुधन प्रसार अधिकारी रामशीष यादव एवं मनीष कुमार ने पशु पंजीकरण के साथ विभाग की विभिन्न योजनाओं को विस्तार से बताया। शिविर में 289 पशुओं का उपचार एवं दवा वितरित किया गया। शिविर में कमलेश मौर्य मंडल अध्यक्ष किसान मोर्चा, देवेन्द्र राय, बृजेश चौहान, कमलेश राय एवं इंजीनियर सिंह आदि मौजूद रहे।