संविधान महोत्सव 24 ,प्रख्यात लेखक चिंतक कांचा इलैया हैदराबाद के मुख्य आतिथ्य में आयोजित होंगी।

गवर्नमेंट एम्पलाइज वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष कृष्णकुमार नवरंग आयोजन समिति के प्रबंधक सनत बंजारे,बसंत बंजारे ने बताया कि भारतीय संविधान के अधिनियमित तिथि 26 नवम्बर को जिला मुख्यालय मूँगेली छ ग में प्रत्येक वर्ष की भांतिइस वर्ष भी26नवम्बर 24मंगलवार को संविधान महोत्सव का आयोजीत होंगी,यह,आयोजन हरेक वर्ष देश विदेश के प्रख्यात विचारक ,चिंतक,लेखक,प्रोफेसर,शिक्षाविद,पत्रकार,को आमंत्रित कर नए नए आयाम के साथ वृहद रूप से किया जाता है।आयोजन समिति के रोहित डिंडोरे गनपत घृतलहरे ,मनीराम ध्रुव ने बताया कि विगत वर्ष प्रख्यात भाषा वैज्ञानिक ,इतिहास मर्मज्ञ प्रो राजेन्द्र प्रसाद सिंग बिहार आमंत्रित रहे।,2024 आयोजन प्रबंधन समिति के संतोष सोनकर दिनेश घोषले विजय मारखंडे दिनेश निर्मलकर,हुलासी साहू ने बताया की इस वर्ष पूरा आयोजन समाज व छात्र के लिए समर्थित सोसल एवं स्टूडेंट मीट के थीम पर होंगी ।कार्यक्रम में मुख्य वक्ता विख्यात चिंतक ,लेखक ,प्रोफेसर डॉ कांचा इलैया हैदराबद,प्रोफेसर डॉ राज कुमार दिल्ली विश्वविद्यालय व डॉ नरेश कुमार साहू छ ग होंगे।महोत्सव में देश भर के केरल,मध्यप्रदेश , महाराष्ट्र सहित पड़ोसी राज्य के पीएचडी शोध छात्र भी उपस्थित होते है ।इस वर्ष भी आने की जानकारी दी है।,2024 के मुख्य थीम छात्र व समाज रहेंगे जिसके तहत हायर सेकंडरी स्कूल ,कॉलेज के फाइनल ईयर के छात्रों को उच्च शिक्षा के लिए नए रास्ते व प्रसिद्ध विश्व विद्यालय में प्रवेश व उस पर आने वाली सुगम रास्ते के साथ कठिनाइयों से अवगत कराने विशेष बैठक कराई जाएगी,ताकि बच्चे अपनी जिज्ञासा को दूर कर सके,गवर्नमेंट एम्पलाइज वेलफेयर एसोसिएशन से संबद्ध भिमोत्सव समिति के यह आयोजन राज्य के अधिकारी कर्मचारी के सहयोग से होती है और छात्रों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए एक संवैधानिक क्विज प्रतियोगिता 100 से अधिक विद्यालय में पांच हजार से अधिक भाग लेते हैं और उन्हें इनाम व प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया जाता हैं 2024 का आयोजन छ ग के मूँगेली जिला में 26 नवम्बर को होंगी इसकी तैयारी में मीन दास पात्रे,दिलीप जाटवर,सिद्ध राम भास्कर मोहर बघेल,महेंद्र खरे,अंजू सप्रे,लक्ष्मण साहू,भीखम घृतलहरे अमृत खूंटे,लगातार संपर्क कर सामिल होने आव्हान कर रहे हैं,उक्त जानकारी संगठन के प्रदेश प्रवक्ता नरेंद्र जांगड़े ने दी