पीलीभीत जहानाबाद हरिद्वार नेशनल हाईवे पर दर्दनाक हादसा हुआ। तेज रफ्तार 10 टायरा टैंकर ने डनलप को रौंदा। डनलप चालक पिंटू उर्फ गंगाराम पुत्र दोदराम (26 वर्षीय) निवासी मोहल्ला पुरैना थाना जहाना

ब्रेकिंग

राजेश गुप्ता संवाददाता पीलीभीत।

पीलीभीत जहानाबाद हरिद्वार नेशनल हाईवे पर दर्दनाक हादसा हुआ।

तेज रफ्तार 10 टायरा टैंकर ने डनलप को रौंदा।

डनलप चालक पिंटू उर्फ गंगाराम पुत्र दोदराम (26 वर्षीय) निवासी मोहल्ला पुरैना थाना जहानाबाद जनपद पीलीभीत की हुई मौके पर दर्दनाक मौत, जबकि पिंटू उर्फ गंगाराम का भतीजा अरुण कुमार पुत्र निर्मल स्वरूप घायल हो गया है।

सूचना पर थाना जहानाबाद प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार मिश्रा मय पुलिस बल के घटनास्थल पर पहुंचे।

पुलिस ने मृतक युवक और घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जहानाबाद भेजा।

दुर्घटना करने वाले 10 टायरा टैंकर को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है, जबकि टैंकर चालक फरार होने में कामयाब हो गया है।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जहानाबाद में उपस्थित डॉक्टर जितेंद्र राठौर ने पिंटू उर्फ गंगाराम को मृतक घोषित किया।

घायल अरुण कुमार का इलाज किया जा रहा है।

हादसा इतना दर्दनाक था की डनलप के परचख्खे उड़ गए हैं।

मृतक युवक पिंटू उर्फ गंगाराम अपने पीछे माता-पिता के अलावा अपनी पत्नी पूजा और दो मासूम बच्चे छोड़ गया है।

मृतक पिंटू उर्फ गंगाराम की मृत्यु होने पर परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है,इसके अलावा मृतक पिंटू उर्फ गंगाराम काफी मिलनसार था,उसकी मृत्यु की सूचना पर उसके मित्रों में गम का माहौल है।

घटना सुबह चार?पांच बजे के बीच की बताई जा रही है

पीलीभीत जनपद की कोतवाली जहानाबाद क्षेत्र की अप्सरा नदी और पास घटवार बाबा के पास हरिद्वार?जहानाबाद?
पीलीभीत नेशनल हाईवे का पूरा मामला है।