पीलीभीत में जहानाबाद–अमरिया दुकानों पर दीपावली त्योहार आने से पहले बिक रहा है रेडीमेड मीठा जहर युक्त पनीर और मिठाइयां। हाथ पर हाथ धरे बैठा है खाद्य सुरक्षा विभाग।

पीलीभीत में जहानाबाद?अमरिया दुकानों पर दीपावली त्योहार आने से पहले बिक रहा है रेडीमेड मीठा जहर युक्त पनीर और मिठाइयां।
हाथ पर हाथ धरे बैठा है खाद्य सुरक्षा विभाग।

राजेश गुप्ता संवाददाता पीलीभीत।

यूपी में पीलीभीत जनपद में अधिकतर मिठाइयों की दुकान पर मिलावटी रेडीमेड मिठाई और पनीर खोया बेचा जा रहा है।वहीं सूत्रों द्वारा लगातार सूचना मिल रही है की मिठाइयों की दुकान पर रेडीमेड मिलावटी पनीर और रेडीमेड मिलावटी मिठाइयां आ रही है और जमकर दुकानों पर बेची जा रही हैं।आपको बता दे मिल रही जानकारी के अनुसार कस्बा जहानाबाद में जय श्री राम मिष्ठान भंडार दुकान पर मिलावटी रेडीमेड पनीर की खेप है,और उपरोक्त दुकानदार की दुकान पर गंदगी रहती है तथा मिलावटी रेडीमेड मिठाइयां भी भेजी जाती है। इसके अलावा जहानाबाद अमरिया क्षेत्र के कई मिष्ठान प्रतिष्ठानों पर भी रेडीमेड मिलावटी पनीर और रेडीमेड मिलावटी खोया तथा रेडीमेड रंग बिरंगी मिठाइयां की खुलेआम भेजी जा रही है,वही पत्रकारों के साथ भी मिलावटी खोया पनीर और मिठाइयां बेचने वाले दबंग दुकानदार अभद्र व्यवहार कर रहे हैं,क्योंकि पीलीभीत खाद्य सुरक्षा विभाग हाथ पर हाथ धरे बैठा हुआ है। खाद्य सुरक्षा अधिकारी कोई भी सख्त करवाई मार्केट में मीठा जहर बेच रहे इन दुकानदारों पर कोई भी सख्त कार्रवाई नहीं कर रहे हैं,जिस वजह से इन दुकानदारों के द्वारा जनमानस को मीठा जहर युक्त पनीर मिठाइयां बेचा जा रहा है और बीपी शुगर जैसी गंभीर बीमारियों से जनमानस ग्रस्त हो रहा है।