दो दिन दो मौत से दहला ऊंचाहार,अपर पुलिस अधीक्षक ने कहा शांति व्यवस्था बरकार

पूर्व विधायक कांग्रेस कुंवर अजय पाल सिंह द्वारा व्यापारियों को समझा कर आवागमन कराया बहाल

ऊंचाहार विधायक डॉक्टर मनोज कुमार पांडेय ने कोतवाली पहुंच अपर पुलिस अधीक्षक से कहा जल्द करें घटना का खुलासा

रायबरेली।अपहृत सर्राफा व्यवसाई के पुत्र की मिली लाश,आक्रोशित व्यापारियों ने चौराहे पर लखनऊ प्रयागराज मार्ग को जाम कर पुलिस प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया।सर्राफा व्यवसाई के पुत्र की हत्या जिस बेरहमी से हुई देखने वालों ने दांतों तले उंगली दबा ली।गौरतलब हो कि शुक्रवार को कोतवाली में तैनात सिपाही उपमेंद्र सिंह ने किराए के मकान गायत्री नगर में अपने कमरे में फंदे से झूल जीवन लीला समाप्त की।शुक्रवार को कोतवाली क्षेत्र के ऊंचाहार चौराहे पर बनी चौकी से चंद कदमों की दूरी एचडीएफसी बैंक के बगल से सर्राफा व्यवसाई के पुत्र अपहरण की सूचना पुलिस को मिलती है।दो दिनों के भीतर कोतवाली क्षेत्र में दो बड़ी घटनाएं हुई,जिससे क्षेत्रवासियों में दहशत का माहौल बन गया।बताते चले कि अपह्रत युवक की हत्या,सर्राफा व्यवसाई के लड़के की एक दिन पहले अपनी दुकान से संदिग्ध अवस्था में लापता होने की खबर सर्राफ व्यवसायी ने पुलिस को दी थी।व्यापारियों का कहना है कि पुलिस की लचर कार्यशैली से युवक की जान गई।युवक का शव पुलिस ने कोतवाली क्षेत्र से दस किमी दूर शारदा नहर की झाड़ियां से बरामद किया है।उसकी चाकू से गोदकर हत्या की गई है।बहुत ही बेरहमी से मारा गया है।पुलिस ने दो लोगों को पहले से ही हिरासत में ले रखा है।जिनकी निशानदेही पर शव को बरामद किया गया है।इस घटना से नगर के व्यापारी आक्रोशित हो गए और उन्होंने लखनऊ प्रयागराज राजमार्ग जाम करके प्रदर्शन किया है।घटना को लेकर पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।आपको बताते चलें कि कोतवाली क्षेत्र के गांव मदारीपुर निवासी राकेश कौशल की ऊंचाहार में मुख्यचौराहा के पास ज्वेलरी की दुकान है।शुक्रवार को राकेश का बेटा शोभित दुकान पर बैठा हुआ था।तभी उसको दो लोग बाइक से कहीं लेकर चले गए।इसके बाद वह वापस नहीं लौटा।जो लोग उसे अपनी बाइक से ले गए थे,उसमें से एक व्यक्ति वापस उसकी दुकान पर बाइक लेकर पहुंचा और दुकान में चोरी का प्रयास कर रहा था,तभी ज्वेलर्स राकेश मौके पर पहुंच गए और उसको पकड़ लिया।उन्होंने घटना की सूचना पुलिस को दी।पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाला तो पूरा माजरा सामने आ गया।इसके बाद पुलिस ने क्षेत्र के नजनपुर गांव निवासी एक व्यक्ति को रात में पकड़ा और दोनों से गहन पूछताछ की गई।जिसके बाद शनिवार को पुलिस ने प्रतापगढ़ जनपद के थाना क्षेत्र नवाबगंज के गांव गोसाई का पुरवा के पास शारदा सहायक नहर के किनारे झाड़ियां से अपहृत का शव बरामद किया है।उसकी चाकू से गोद कर हत्या की गई है।इस घटना की सूचना ऊंचाहार नगर में पहुंचते ही नगर के व्यापारी आक्रोशित हो गए और व्यापारियों ने मुख्य चौराहा पर लखनऊ प्रयागराज राजमार्ग जाम करके प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। व्यापारियों का आरोप है कि पुलिस की लापरवाही के कारण व्यापारी के बेटे की हत्या हुई है।मौके पर पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक संजीव सिन्हा एवं क्षेत्राधिकारी अरुण कुमार नौहवार ने किसी प्रकार व्यापारियों और परिजनों को समझा बुझाकर त्वरित कारवाई करने का अश्वासन देकर यातायात को बहाल कराया।

व्यापारियों के प्रदर्शन और नृशंस हत्या की सूचना पर अपर पुलिस अधीक्षक संजीव सिन्हा,क्षेत्राधिकारी डलमऊ अरुण कुमार नौहवार,पूर्व विधायक कुंवर अजय पाल सिंह उर्फ मुन्ना बाबू द्वारा मौके पर पहुंच परिजनों को सांत्वना दिलाया और व्यापारियों को समझा कर राजमार्ग को बहाल कराया।वही प्रशासन से व्यापारियों के सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम किए जाने को कहा।सर्राफा व्यवसाई के साथ घटित घटना पर ऊंचाहार विधायक डॉक्टर मनोज कुमार पांडेय कोतवाली पहुंच कर मामले को पुलिस द्वारा गंभीरता से लेकर पीड़ित परिजनों को न्याय दिलवाए जाने का आश्वासन दिलाया है।अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया गया कि पकड़े गए दो आरोपियों से पूछ ताँछ जारी है।शव की पंचायतनामा की कार्यवाही करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।आगे जो भी तथ्य निकलेंगे गहनता जांच होगी।