गैंगस्टर आशु शर्मा की जमानत लेने पर न्यायालय में गैंगस्टर हाजिर न होने पर जमानत कर्ताओं की संपत्ति को उपनिरीक्षक देवेंद्र राणा ने किया गया कुर्क।

राजेश गुप्ता पीलीभीत ब्यूरो बिंदु प्रकाश।

गैंगस्टर आशु शर्मा की जमानत लेने पर न्यायालय में गैंगस्टर हाजिर न होने पर जमानतकर्ता की संपत्ति को किया गया कुर्क।

पीलीभीत जनपद मैं गैंगस्टर आशु शर्मा की जमानत लेने वाले बुद्धसेन पुत्र रामचरण और होरीलाल पुत्र रामचरण निवासी ग्राम आसपुर थाना जहानाबाद जनपद पीलीभीत की अचल संपत्ति को एडीजे 5(स्पेशल जज) के निर्देश पर मौके पर पहुंचे उप निरीक्षक देवेंद्र सिंह राणा के द्वारा कुर्क किया गया है।आपको बता दे जमानत करता बुद्धसेन और होरीलाल ने गैंगस्टर आरोपित आशु शर्मा की जमानत ली थी मगर गैंगस्टर आरोपी आशु शर्मा न्यायालय में हाजिर नहीं हुई जिस पर न्यायालय के द्वारा दोनों जमानतियों के कुर्की वारंट जारी किए गए। तुर्की वारंट मिलते ही उप निरीक्षक देवेंद्र सिंह राणा ने थाना जहानाबाद क्षेत्र के ग्राम आसपुर पहुंचकर बुद्ध सेन और होरी लाल की अचल संपत्ति को कुर्क कर ग्राम प्रधान कमलेश के सुपुर्द कर दिया है।