उपनिबन्ध कार्यालय रसडा़ के दस्तालेखको का दूसरे दिन भी धरना जारी 

"सुरक्षा के लिहाज से उपनिबंध कार्यालय को तहसील परिसर में ले जाना ठीक नहीं नियति स्थान पर ही रहने दिया जाए-दस्तालेखक"

रसडा़(बलिया) उपनिबंधन कार्यालय रसडा़ के दस्तालेखको का अनिश्चितकाल धरना दूसरे दिन भी जारी रहा दस्तालेखको का कहना है जब तक हमारी मांगों पर विचार नहीं किया जाएगा तब तक धरना जारी रहेगा। प्राप्त समाचार के अनुसार मुंशिफ न्यायालय, कोतवाली रसडा़ समीप उपनिबंधन कार्यालय को तहसील परिसर में ले जाने के लिए तहसील बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने आंदोलन किया आंदोलन के सापेक्ष में अधिकारी ने बुधवार को आश्वासन दिया कि उप निबंधन कार्यालय को तहसील परिसर में शिफ्ट किया जाएगा इस मांग को मानते ही अधिवक्ताओं का आंदोलन समाप्त हो गया। उक्त बात उपनिबंधन कार्यालय के दस्ता लेखकों को पता चला की कार्यालय अब तहसील परिसर में जाएगा।तब दस्तालेखको ने भगवान पाण्डेय के नेतृत्व में मुख्यमंत्री के नाम संबोधन पत्र प्रेषित कर सभी दस्ता लेखक अनिश्चितकाल के लिए बृहस्पतिवार को धरने पर बैठ गये और दिए गए पत्र में बताया की तहसील परिसर में उपनिबंधन कार्यालय को शिफ्ट करना सुरक्षा के लिहाज से वित्तीय लेनदेन के बाबत ठीक नहीं है इसलिए उपनिबंधन कार्यालय को नियत स्थान पर ही रहने दिया जाए। शुक्रवार को दूसरे दिन भी दस्तालेखकों ने धरने पर बैठे रहे नारेबाजी किया और उपनिबंधन कार्यालय के सभी कार्य ठप रहे।