रेल उपयोगकर्ताओं: बैजनाथ, पपरोला और जोगिंदरनगर के बीच दो रेलगाड़ियां पुनः बहाल

रेल उपयोगकर्ताओं: बैजनाथ, पपरोला और जोगिंदरनगर के बीच दो रेलगाड़ियां पुनः बहाल,आरपीएफ पुलिस कर्मियों भी रहेगी तैनात।

उत्तर रेलवे के फिरोजपुर मंडल के कांगड़ा घाटी (नैरोगेज) में रेल उपयोगकर्ताओं की सुविधा के लिए बैजनाथ पपरोला और जोगिंदरनगर रेलवे स्टेशनों के बीच 18 अक्टूबर से दो जोड़ी रेलगाड़ियों का परिचालन पुनः बहाल किया जा रहा है। रेलगाड़ी संख्या 04601 बैजनाथ पपरोला से सुबह 8 बजे चलकर सुबह 09:35 बजे जोगिंदरनगर पहुंचेगी तथा दूसरी रेलगाड़ी संख्या 01609 बैजनाथ पपरोला से दोपहर 1 बजे चलकर दोपहर 02:35 बजे जोगिंदरनगर पहुंचेगी।

रेलगाड़ी संख्या 04602 जोगिंदरनगर से सुबह 10:30 बजे चलकर दोपहर 12 बजे बैजनाथ पपरोला पहुंचेगी और दूसरी रेलगाड़ी संख्या 01610 जोगिंदरनगर से दोपहर 3:30 बजे चलकर शाम 5 बजे बैजनाथ पपरोला पहुंचेगी। मार्ग में ये रेलगाड़ियां आजू स्टेशन पर दोनों दिशाओं में ठहरेंगी। यह जानकारी वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक परमदीप सिंह सैनी ने दी।