फिरोजपुर “स्वच्छ नीर दिवस पर पीने के पानी की गुणवत्ता की जाँच की गई।

फिरोजपुर।स्वच्छ नीर दिवस पर पीने के पानी की गुणवत्ता की जाँच की गई।
भारतीय रेलवे, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के सपने को साकार करने और स्वच्छता के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को पूरा करने के लिए 1 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक "स्वच्छता पखवाड़ा" अभियान चलाया जा रहा है। फिरोजपुर मंडल में स्वच्छता पखवाड़ा के दौरान शुक्रवार को स्वच्छ नीर दिवस मनाया गया। फिरोजपुर मंडल के विभिन्न स्टेशनों पर स्थित फ़िल्टर प्लांट, रिसाइक्लिंग प्लांट, प्लेटफ़ॉर्मों पर रेलयात्रियों को सप्लाई किए जा रहे पानी की गुणवत्ता के साथ-साथ स्टेशन पर वाटर बूथों में पीने के पानी और नलों, रेलवे कॉलोनियों, अस्पतालों में पानी की जाँच की गई। स्टेशन पर संचालित स्टालों पर मिलने वाली पानी की बोतलों के निर्माण तिथि एवं वैधता तिथि की जाँच की गई। इस अभियान के अंतर्गत श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा, जम्मू तवी, पठानकोट जंक्शन, पठानकोट कैंट., जालंधर सिटी व जालंधर कैंट., अमृतसर, लुधियाना,फिरोजपुर कैंट. आदि रेलवे स्टेशनों पर स्वास्थ्य निरिक्षकों द्वारा पीने के पानी की मानक गुणवत्ता सुनिश्चित करने हेतु नमूने लेकर जाँच हेतु लैब भेजे गए ।