विधायक ने दो दिवसीय बौध्द महोत्सव का किया शुभारंभ

संकिसा।बुधवार को अमृतपुर विधायक सुशील शाक्य ने धम्मालोको बुद्ध बिहार संकिसा स्थित टीन शेड सभागार में भगवान बुद्ध की प्रतिमा के सामने मोमबत्ती अगरबत्ती जलाकर एवं पुष्प अर्पित कर दो दिवसीय बौध्द महोत्सव का शुभारंभ किया।इस दौरान बौध्द भिक्षुओं के अलावा बौध्द उपासक मौजूद रहे।

मण्डलायुक्त व डी आई जी रेंज कानपुर ने बौद्ध महोत्सव की परखी सुरक्षा व्यवस्था

संकिसा।मण्डलायुक्त कानपुर मण्डल अमित गुप्ता व डी आई जी रेंज कानपुर जोगेन्द्र कुमार ने संकिसा पंहुचकर दो दिवसीय बौद्ध महोत्सव का जायजा लिया।और बौद्ध महोत्सव को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए दिशा निर्देश दिए।स्तूप परिसर के चारों तरफ घूमकर बैरीकेडिंग को देखा।इसके बाद मण्डलायुक्त व्दारा निर्माणाधीन नगर पंचायत कार्यालय का निरीक्षण किया।निर्माणाधीन नगर पंचायत में फर्श पर लगे टायल हटाकर क्रस्ट को मापने और खिड़कियों व दरवाजों की फिनिशिंग सही करने के लिए निर्देशित किया।मानक व गुणवत्तापूर्ण निर्माण कार्य पूर्ण कराने के लिए निर्देशित किया गया।इस दौरान डी एम डा.वी के सिंह,एस पी आलोक प्रियदर्शी,एडीएम सुभाषचंद्र प्रजापति,सदर एस डी एम आदि अधिकारीगण मौजूद रहे।