संकिसा बौध्द महोत्सव के उपलक्ष्य में डी एम व एस पी ने बैठकर,किया स्थलीय निरीक्षण

संकिसा।आगामी संकिसा बौध्द महोत्सव के उपलक्ष्य में मंगलवार दोपहर को डी एम डा.वीके सिंह व पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी की अध्यक्षता में मेरापुर थाना परिसर में एक बैठक सम्पन्न हुई।इसके बाद आलाअधिकारियों ने स्थलीय निरीक्षण किया।सम्बंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
बैठक में डीएम ने कर्मवीर शाक्य से बौद्ध महोत्सव कार्यक्रम की जानकारी की कि 16 अक्टूबर को बौध्द महोत्सव का उद्घाटन कौन करेगा,कितनी भीड़ आयेगी।आने वाले लोगों के लिए भोजन की व्यवस्था कौन करता है।कर्मवीर शाक्य ने उन्हें बताया कि भाजपा विधायक सुशील शाक्य 16 अक्टूबर को बौद्ध महोत्सव का उद्घाटन करेंगे।समारोह स्थल पर करीब 10 हजार बौद्ध अनुयायियों की भीड़ हो जाएगी।बुद्ध बिहार की तरफ से कुछ लोगों के लिए भोजन की व्यवस्था की जाती है और उपासक अपने घरों से भोजन लाकर अनुयायियों को खिलाते हैं।
इस बात पर डीएम ने कहा कि अपरिचित व्यक्ति का दिया हुआ खाना अनुयायियों को ना खिलाएं और ना स्वयं खाएं।खाना में कुछ भी हो सकता है। खाना उसी व्यक्ति का लें जो परिचित हो।डीएम ने भाजपा जिला उपाध्यक्ष एवं विषारी देवी सेवा समिति के अध्यक्ष अतुल दीक्षित से कार्यक्रम के बारे में जानकारी की अतुल दीक्षित ने बताया कि हम लोग विषारी देवी मंदिर पर पूजा पाठ कर विषारी देवी को खीर व पूडी का भोग लगाते हैं इसके बाद खीर पूडी का प्रसाद वितरण घर चले जाते हैं।इस पर एस पी ने अतुल दीक्षित से कहा कि आप लोगों को मेरापुर एस ओ पूजा के समय घर से लेने जाएंगे पूजा पाठ हो जाने के बाद घर तक वापस ले जाएंगे।दोनों पक्षों को बताया गया कि पूर्व की भांति अपना-अपना कार्यक्रम करें।और आपसी सौहार्द बनाए रखें।बैठक में भाजपा जिला उपाध्यक्ष एवं विषारी देवी सेवा समिति के अध्यक्ष अतुल दीक्षित,सुशील दीक्षित,मेरापुर पूर्व प्रधान सुशील मिश्रा,हरिओम कठेरिया,अनुत कुमार,कर्मवीर शाक्य भिक्षु डा.धम्मपाल महाथैरो,रघुवीर शाक्य,नागेंद्र शाक्य आदि लोग मौजूद रहे।बैठक के बाद डी एम ने संकिसा नव निर्मित गेस्ट हाउस का निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान गेस्ट हाउस में गंदगी देखकर जेई को निर्देश करते हुए कहा कि गेस्ट हाउस की साफ-सफाई कराएं और इसका संचालन करें।डी एम ने धम्मा लोको बुद्ध बिहार संकिसा के सभागार में बने मंच का निरीक्षण किया।इसके बाद संकिसा स्तूप पर पंहुचे वहां मौजूद बौध्द भिक्षुओं से बातचीत की और स्तूप परिसर के मुख्य गेट से स्तूप के चारों तरफ बनाई गई बेरीकेटिंग को देखा।बौद्ध अनुयायियों की सुविधा के लिए मैदान की ओर बेरीकेटिंग में एक रास्ता बनाने का सुझाव दिया।ईओ को निर्देश दिए कि बौद्ध महोत्सव में आने वाले लोगों के लिए पानी के 4 टैंकर,4 मोबाइल शौचालय एवं 3 एंबुलेंस की व्यवस्था की जाए।डीएम से राघव दीक्षित ने संकिसा पी एच सी पर एम.बी.बी.एस चिकित्सक की तैनाती किए जाने की मांग की।उन्होंने राघव को आश्वासन दिया कि पी एच सी पर एम बी बी एस चिकित्सक की तैनाती हो जाएगी।