प्रतिमा विसर्जन के दरम्यान ई रिक्शा चालक ने श्रद्धालुओं को किया घायल एक रेफर 

ऊंचाहार,रायबरेली।दशहरा मेला के पश्चात माता की मूर्ति विसर्जन के लिए क्षेत्र के विभिन्न पूजा स्थलों से मूर्तियां लेकर भक्त गोकना घाट पर पहुंच रहे हैं।सभी श्रद्धालू मां की विदाई गाजे बाजे के साथ मां की प्रतिमा को लेकर भू विसर्जन हेतु सड़कों से निकल कर गोकना घाट के लिए जा रहे थे।मूर्ति विसर्जन को लेकर काफी भीड़ रही,वही पुलिस प्रशासन भी सड़क पर रहकर श्रद्धालुओं की निगरानी कर रही थी।इसी बीच कोतवाली क्षेत्र के ऊंचाहार सलोन रोड पर मनिरामपुर गांव के पास रिक्शा चालक ने बच्चों सहित कई को रौंदते हुए भाग निकला।उसके रास्ते में उसे जिसने भी रोंकने का प्रयास।उसे वह रौंदता चला गया।ई रिक्शा चालक की चपेट में आने से खुर्रमपुर ग्राम सभा के निरंजनपुर निवासी अतुल कुमार पुत्र राजेश कुमार (7 वर्ष) घायल हो गया।जिसको इलाज के लिए सीएचसी ऊंचाहार ले जाया गया।जहां डॉक्टरों ने उसका प्राथमिक उपचार करने के बाद उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।इसके साथ ही मौके से भागते हुए ई रिक्शा चालक ने कुछ मोटर साइकिल सवारों को भी टक्कर मारी।जिससे वह सब भी घायल हो गए।जिसके बाद बाइक सवार अपना इलाज निजी नर्सिंग होम में करा रहे हैं।एक घायल के परिजनों ने बताया है कि उसके पुत्री के पुत्र को जो ननिहाल आया था,गंभीर रूप से घायल हो गया और उसके दाहिने पैर में कई जगह फ्रैक्चर है।जिसका इलाज कराया जा रहा है।दुर्घटना में अन्य घायलों ने बताया कि वह निजी अस्पताल में अपना इलाज कराने गए हुए हैं।वहीं देखा जाए तो क्षेत्र दर्जनों ई रिक्शा चल रहे हैं।जिनका न तो कोई ठोस कागज और अधिकांश चलाने वालों के पास लाइसेंस भी नहीं है।साथ ही इनकी चपेट में आने से हर रोज कोई बाइक सवार तो कभी कोई बालक दुर्घटना का शिकार हो रहा है।