गगनभेदी नारों के बीच निकाली गई मां ज्वाला जी की विसर्जन यात्रा.

नगर के लोगो ने शोभायात्रा का स्वागत किया

बिलग्राम कस्बे में चल रहे शारदीय नवरात्रि के समापन पर के मोहल्ला रफैयतगंज स्थित दुर्गा मन्दिर से मां ज्वाला जी की विसर्जन यात्रा बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ ढोल नगाड़े की धुन के बीच निकालकर विदाई दी गई भक्तों ने जमकर होली और दीवाली मनाई रंगो को सभी लोगो ने मिलकर खेला और दीवाली की तरह आतिशबाजी भी चलाई। मां ज्वाला जी की ज्योति विसर्जन यात्रा में सैकड़ो की तादाद में श्रद्धालु झूमते नचाते हुए रंग अमीर गुलाल उड़ाते हुए माता रानी के जयकारे लगाते हुए मोहल्ला रफैयत गंज स्थित दुर्गा मंदिर से मोहल्ला घूमते हुए शैलेंद्र भोजनालय से होकर, कन्नौज बाईपास पहुंचे और वहां से बिलग्राम कस्बे के मुख्य चौराहा पर श्री गजानन सेवा समिति के अध्यक्ष कौशलेंद्र सिंह गुड्डा द्वारा अपने सदस्यों के साथ शोभा यात्रा के आयोजक हरिशचंद्र राठौर का माला एवम स्मृति चिन्ह भेंट करके स्वागत किया उसके बाद पीपल चौराहे से होकर गुलाबबाडी चुंगी से होकर राजघाट पहुंची जहां पर पतित पावनी मां गंगा पावन के तट पर विधि विधान से पूजा अर्चना करने के उपरान्त गंगा जी में ज्योति विसर्जन किया गया। इस विसर्जन यात्रा के दौरान सत्येंद्र राठौर, हरिश्चंद्र राठौर, सुधीर विश्वकर्मा, सुधीर कुमार, राम गोपाल, अखिलेश ओमर, विवेक यादव, शिवम यादव, अनुज, अतुल गुप्ता आदि मौजूद रहे बिलग्राम कोतवाली के द्वारा सुरक्षा की दृष्टि से भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया।