महिला से जरी कारोबारी ने की लोगों ने पकड़कर पुलिस को सौंपा

बरेली। जनपद के थाना बारादरी क्षेत्र मे एक जरी कारोबारी ने महिला से छेड़खानी कर दी महिला अपने घर से बाजार जा रही थी उसके शोर मचाने पर आस पास के तमाम लोग इकट्ठे हो गए। उन्होंने जरी कारोबारी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। महिला ने उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। थाना बारादरी क्षेत्र के एक मोहल्ला निवासी महिला का कहना है कि वह जोगी नवादा मे जरी कारोबारी
बीरू गुप्ता के यहां काम करती थी बीरू गुप्ता उस पर गलत निगाह रखता था। वह नौ अक्तूबर को कुछ सामान खरीदने बाजार जा रही थी। इसी दौरान बीरू उसे रास्ते में मिल गया। उसके साथ छेड़खानी करने लगा। जिससे उसने शोर मचा दिया। इससे आसपास के तमाम लोग मौके पर जुट गए। उन्होंने बीरू गुप्ता को पकड़ लिया और सूचना देकर पुलिस को बुला लिया। पुलिस उसे अपने साथ थाने ले आई। मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है ।।