मिशन शक्ति के तहत विद्यालय की छात्राओ को जागरूक करती महिला मुख्य आरक्षी व आरक्षी ।

जागरूकता के दौरान हेल्पलाइन नंबरो व सरकार द्वारा जारी योजनाओं की दी विधिवत जानकारी।

भदोही जनपद के गोपीगंज थाना क्षेत्र के ककराही गांव में स्थित एक विद्यालय में चौपाल के माध्यम से छात्राओ को महिला आरक्षीयों द्वारा किया गया जागरूक व सरकार द्वारा जारी योजनाओं की दी गयी जानकारी।

जानकारी के अनुसार भदोही जनपद के गोपीगंज थाने की महिला मुख्य आरक्षी अर्चना दीक्षित व महिला आरक्षी श्वेतलता बुधवार को बीट पर तैनाती के दौरान क्षेत्र में निकली थी जहां भ्रमण के दौरान ककराही गांव में स्थित कस्तूरबा गांधी इंटर कॉलेज में पहुंच कर चौपाल के माध्यम से विद्यालय में पढ़ने वाली छात्राओं को मिशन शक्ति के तहत चलाए जा रहे। अभियान के तहत विद्यालय की छात्राओं को जागरूक की। इस दौरान मुख्य आरक्षी अर्चना दीक्षित ने महिला हेल्पलाइन 1090, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, साइबर हेल्पलाइन 1930, पुलिस सहायता 112, फायर सर्विस 101, एंबुलेंस सेवा 108 व 102, सड़क दुर्घटना 1033, ट्रेन दुर्घटना 1072, घरेलू हिंसा 181, आदि हेल्पलाइन नंबर पर फोन कर मदद लेने की जानकारी दी। इस दौरान सरकार द्वारा जारी योजनाओं जैसे निराश्रित महिला पेंशन, कन्या सुमंगला योजना, मुख्यमंत्री द्वारा चलाया गया सामूहिक विवाह कार्यक्रम, पिंक बूथ महिला हेल्प लाइन, बाल विवाह इत्यादि के बारे में जागरूक किया गया। इस दौरान आरक्षी श्वेत लता भी उपस्थित छात्राओं को जागरुक कर उनसे एक-एक कर पुनः जागरूक होने की समीक्षा भी की इस दौरान विद्यालय के समस्त गुरुजन व समस्त छात्राएं उपस्थित रही।