जिले में सडक दुर्घटनाएं रोकने के लिए प्रभावी प्रयास किए जाएं-    सांसद श्री रोडमल नागर

राजगढ़-चिन्हित ब्?लेक स्?पॉट्स पर आवश्?यक सुरक्षात्?मक इंतजाम किए जाए
राजगढ़-सांसद श्री रोडमल नागर की अध्?यक्षता में बुधवार को जिला सडक सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिले से गुजरने वाले राजमार्गो पर सर्वाधिक दुर्घटना वाले चिन्हिंत किए गए छ: ब्?लेक स्?पॉट्स पर आवश्?यक सुरक्षात्?मक इंतजाम सुनिश्चित करने के नेशनल हाईवे एवं अन्?य विभागों के अधिकारियों का निर्देश दिए गए। साथ ही कहा गया कि ऐसे स्?थानों पर समुचित प्रकाश, गति नियंत्रण एवं आवश्?यक संकेतक बोर्ड की व्?यवस्?था सुनिश्चित की जाए। इन स्?थानों पर वाहन चालकों के लिए पर्याप्?त दृश्?यता भी रहे। दुर्घटना संभावित स्?थानों एवं सडकों के किनारों से अतिक्रमण भी सख्?ती से हटाया जाए। बैठक में राजगढ विधायक श्री अमर सिंह यादव, खिलचीपुर विधायक श्री हजारी लाल दांगी, कलेक्?टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा, पुलिस अधीक्षक श्री आदित्?य मिश्रा, मुख्?य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री महीप किशोर तेजस्?वी सहित समिति सदस्?य मौजूद थे।
बैठक में कलेक्?टर डॉ. मिश्रा ने कहा कि जिले के सडक मार्गों पर दुर्घटना से बचाव के लिए सभी दुर्घटना संभावित स्?थानों पर आवश्?यक सुरक्षा इंतजाम सुनिश्चित किए जाएं। बैठक में दिए गए निर्देशों का संबंधित अधिकारी एक माह में पालन सुनिश्चित करें। इस दौरान पुलिस अधीक्षक श्री मिश्रा ने कहा कि जिले में अरन्?या जोड़ थाना सिटी ब्?यावरा, कृषि उपज मण्?डी के पास थाना खुजनेर, चाटूखेडा जोड़, शेरपुरा की पुलिया तथा बोड़ा जोड़ ब्?लेक स्?पॉट्स के रूप में चिन्हित किए गए है। जहां दुर्घटनाएं रोकने के लिए समिति सदस्?यों द्वारा हाई मास्?ट लाईटस गति नियंत्रक, डिवाइडर एवं अन्?य उचित सुरक्षात्?मक इंतजाम सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। साथ ही कहा कि इन स्?थानों पर वाहन चालको के लिए दृश्?यता भी सुस्?पष्?ट हो। बैठक में वर्षा काल के बाद सडकों के गढ्ढो की मरम्?मत, त्?यौहार को देखते हुए नगरीय क्षेत्रों में भीड-भाड वाले स्?थानों पर सुबह 10 बजे से रात्रि 10 बजे तक भारी वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध, नेशनल हाईवे को लिंक कराने वाली मार्गों पर स्?पीड ब्रेकर बनाना, शहरों तथा मुख्?य मार्गो पर बैठे हुए लावारिस पशुओं को हटाना, लोडिंग वाहनों पर यात्रा करने वाले यात्रियों के विरूद्ध चेकिंग अभियान, स्?कूलों एवं यात्री बसों की नियमित चेकिंग, सडकों एवं गति अवरोधकों पर आवश्?यक संकेत चिन्?ह अंकित करने के भी निर्देश दिए गए। इस दौरान जिला परिवहन अधिकारी ने बताया कि जिले में तहसील स्?तर पर शिविर आयोजित कर सवारी वाहनों के चालकों व परिचालकों का स्?वास्?थ्?य परीक्षण कराया जा रहा है। जिसके तहत अभी तक 233 चालकों/परिचालकों का स्?वास्?थ्?य परीक्षण कराया जा चुका है। उन्?होंने बताया कि जांच के दौरान 109 स्?कूल एवं यात्री बसों के विरूद्ध चालानी कार्यवाही की गई है।