ग्रामीण अंचलों मे झोलाछाप और फर्जी पैथोलाॅजी लैब की भरमार

बीसलपुर -मीरपुर में डॉक्टर पैथ लैब, लाइफ केयर पैथ लैब,मेडिकेयर पैथ लैब, रिछोला में रोहन पैथोलॉजी लैब और चुर्रा में महाकाल पैथोलॉजी लैब अवैध रूप से संचालित है तहसील के ग्रामीण इलाकों में झोलाछाप और फर्जी पैथोलाॅजी लैब संचालित हो रहे हैं, लेकिन इन पर कार्रवाई करने के बजाए स्वास्थ्य महकमा के अफसर आंखें मूंदे बैठे हुए हैं।

कस्बा मीरपुर, रिछोला,चुर्रा आदि में बिना डिग्री के झोलाछाप मरीजों के जीवन से खिलवाड़ कर रहे हैं। सूत्र बताते हैं कि इनमें सभी पैथोलॉजी लैब बिना पंजीकरण के संचालित हैं। यहां गलत जांचों के कई मामले पूर्व में सामने आ चुके हैं।

यही नहीं यहां फर्जी पैथोलॉजी लैब और अल्टासाउंड सेंटर धड़ल्ले से संचालित हैं। सूत्र बताते है कि इन फर्जी लैबों और अल्टासाउंड सेंटरों पर लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। पैथोलाॅजी लैबों पर बैठने वाले कोई भी पैथोलॉजी स्पेशलिस्ट नहीं हैं। अनुभवहीन युवक सिरिंज के सहारे टेस्ट के लिए खून निकालते हैं। जिन पर महकमा के अफसर मेहरबान हैं। इन पर कोई कार्रवाई नहीं करते। इस कारण झोलाछापों के हौसले बुलंद हैं।

मामला उनके संज्ञान में आया है । अभियान के।तहत कार्यवाही जल्द की जाएगी, कही भी अवैध लैब और क्लीनिक नही चलने दिए जायेंगे।

- डॉ. आलोक सीएमओ पीलीभीत