शारदीय नवरात्रि के अवसर पर पीलीभीत जिलाधिकारी संजय कुमार ने मिशन शक्ति फेज 05 का किया शुभारम्भ। जिला प्रोवेशन अधिकारी प्रगति गुप्ता ने किया स्वागत।

शारदीय नवरात्रि के अवसर पर पीलीभीत जिलाधिकारी संजय कुमार ने मिशन शक्ति फेज 05 का किया शुभारम्भ।
जिला प्रोवेशन अधिकारी प्रगति गुप्ता ने किया स्वागत।

राजेश गुप्ता संवाददाता पीलीभीत।

पीलीभीत जनपद के विकासखंड मरौरी के ग्राम पंचायत न्यूरिया हुसैनपुर में जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में मिशन शक्ति फेज 5.0 का शुभारंभ किया गया है।कार्यक्रम की शुरूआत द्वीप प्रज्जवलन कर की गई साथ ही जिला प्रोबेशन अधिकारी प्रगति गुप्ता के द्वारा जिलाधिकारी एवं उपस्थित सभी अधिकारियों का स्वागत किया गया है।मिशन शक्ति फेज 5.0 के अंतर्गत जिलाधिकारी संजय कुमार के द्वारा उपस्थित बच्चों एवं महिलाओं को बताया कि आज शारदीय नवरात्र के अवसर पर मिशन शक्ति का शुभारंभ किया जा रहा है।यह अभियान 31 दिसम्बर तक चलाया जाएगा जिसमे विभिन्न विभाग महिला कल्याण विभाग,पुलिस विभाग,बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग,चिकित्सा विभाग एवं माध्यम शिक्षा विभाग से अधिकारी कर्मचारी ग्रामीण स्तर एवं क्षेत्रों में कार्यक्रमों का आयोजन करेंगे एवं सरकार की विभिन्न महत्वपूर्ण योजनाओं जैसे- बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना,कन्या सुमंगला योजना,मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना,निराश्रित महिला पेंशन योजना इत्यादि की जानकारी दी जाएगी। जिलाधिकारी संजय कुमार एवं उपस्थित अधिकारियों के मध्य संवाद कार्यक्रम हुआ जिसमें छात्राओं ने करियर से सम्बंधित जैसे आई0एस,आई0पी0एस0, नेट,जी0आर0 एफ0 से सम्बंधित सवाल पूछे गए। इसी क्रम में मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा बच्चों को स्वस्थ रहने हेतु कहा कि आप लोग अपने आसपास साफ सफ़ाई रखें,इस समय मे सभी लोग जल को उबालकर पियें,बिना डॉक्टर की सलाह के आप दवाइयों का प्रयोग न करें और किसी भी स्थिति में न घबरायें।जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा प्रधानाचार्या श्रीमती उपासना वर्मा को एप के माध्यम से बच्चों को शिक्षित करने के निर्देश दिए गए।जिला प्रोबेशन अधिकारी प्रगति गुप्ता के द्वारा मिशन शक्ति कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि महिलाओं को शिक्षित होकर आगे बढ़कर अपने गांव और माता पिता का नाम रोशन करना है किसी भी बालिका को बाहरी व्यक्तियों के बहकावें में नही आना है।जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा बाल विकास योजनाओं की जानकारी देते हुए बताया कि सभी ग्राम पंचायतों में आगनवाड़ी कार्यकत्रियां एवं सहायिकाएं कार्यरत हैं आप लोगों के घरों में जो भी छोटे बच्चें हैं उन्हें कुपोषण से मुक्ति करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई जा रही है ताकि देश मे कुपोषित बच्चों की संख्या में कमी लाई जा सके इसी क्रम में संरक्षण अधिकारी रमनदीप कौर द्वारा मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना,मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना एवं निराश्रित महिला पेंशन योजना की जानकारी दी।केन्द्र प्रशासिका तृप्ति मिश्रा सखि वन स्टाप सेंटर द्वारा पीड़ित महिलाओं को दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में जागरूक किया गया है।जिला समन्वयक निर्वान सिंह द्वारा बाल विवाह,बाल श्रम एवं महत्वपूर्ण हेल्प लाइन नम्बरों 1098, 1930,1076,181,102, 108 इत्यादि की विस्तार रूप से जानकारी दी गई है।मिशन शक्ति 5.0 में विद्यालय के सभी अध्यापक एव जिला बाल संरक्षण इकाई से समाजिक कार्यकर्ता प्रदीप मौर्या एवं मनोज कुमार उपस्थित रहे है।बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा मिशन शक्ति के अवसर पर प्रभात फेरियां निकालकर आम जनमानस को मिशन शक्ति फेज 05, हेल्पलाइन नम्बर एवं विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई है।