सिरौली में हुए विस्फोट मामले में एक गिरफ्तार

बरेली अवैध रूप से घर में रखें विस्फोटक मे हुए विस्फोट से 6 लोगों की मौत के बाद पुलिस ने आज एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया और जेल भेजा।सिरौली थाना क्षेत्र के गांव कल्यानपुर हबतपुर में कल रहमान शाह पुत्र जोक अली शाह निवासी ग्राम कल्याणपुर हैबतपुर के घर पर विस्फोट विस्फोटक पदार्थ से धमाके मे रहमान शाह पुत्र जोक अली शाह व बाबू शाह पुत्र सूखे शाह तथा इसरार पुत्र होशियार व रुकसार पुत्र जुल्फिकार के मकान पूर्णत ध्वशतः हो गये थे और मोहम्मद अहमद पुत्र मुहब्बे अहमद का मकान आंशिक रुप से टूट गया तथा विस्फोट से तब्स्सूम पत्नी वाहिद, रुकसाना पत्नी रुकसार निवासीगण कल्यानपुर, निरवत पत्नी हैसनन निवासी मोहल्ला कौआ टोला कस्बा सिरौली की मृत्यु हो गई थी तथा रहमान शाह पुत्र जोक अली, छोटी बेगम पत्नी रहमान शाह, फातिमा पत्नी नाजिम, सितारा पत्नी नासिर गम्भीर रुप से घायल हो गये थे । मौके पर पहुंचे SDRF फायर सर्विस, फील्ड यूनिट A.S चैक आदि ने लापता बच्चों की तलाश कर उनके शव बरामद किये गये थे यह विस्फोटक पदार्थ रहमान शाह पुत्र जोक अली, वाहिद पुत्र रहमान शाह व नासिर, नाजिम, हैसनन, अहमद मियां, मोहम्मद मियां पुत्रगण मुन्ने शाह निवासी मोहल्ला कौ आटोला के घर में अवैध रुप से बिना लाइसेंस के भण्डारण व पटाखा निर्माण करने के लिए रखा गया था घटना के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लियाऔर अभियुक्त नासिर शाह पुत्र मुन्ने शाह को आज 14.30 बजे उसके घर से गिरफ्तार कर लिया और अग्रिम कार्यवाही हेतु न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेजा ।