सनसनीखेज मामला बदमाशों ने पति-पत्नी सहित दो मासूम बच्चों पर ताबड़तोड़ चलाई गोली,मौत

बदमाश हुए फरार एसपी सहित जनपद की पुलिस घटनास्थल पर मौजूद

दिलदहला देने वाली घटना से क्षेत्र में फैली सनसनी

रायबरेली।गदागंज थाना क्षेत्र जगतपुर ब्लाक के सुदामापुर निवासी सुनील कुमार पुत्र रामगोपाल अमेठी जनपद के सिंहापुर के कंपोजिट विद्यालय पन्हौना में सहायक अध्यापक पद पर तैनात था।वह शिवरतनगंज के अहोरवा भवानी चौराहा पर किराए के मकान में पत्नी व बच्चों के साथ रहता था।गुरुवार की शाम सात बजे शिक्षक अपने परिवार के साथ घर में था।रात सात बजे करीब अज्ञात बाइक सवार शिक्षक के घर पहुंचे और शिक्षक, सुनील कुमार (35) उसकी पत्नी पूनम भारती (33), सात वर्षीय बेटी सृष्टि व 3 वर्षीय पुत्र समीक्षा पर बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां चला दी और मरणासन्न हालत में छोड़कर बदमाश फरार हो गए।आननफानन में सभी घायलों को सीएचसी सिंहापुर ले जाया गया।जहां चिकित्सक ने सभी को मृत घोषित कर दिया। घटना के मौके पर एसपी अनूप सिंह, एएसपी हरेंद्र कुमार, सीओ डा.अजय सिंह सहित बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात है।बदमाशों की धरपकड़ के लिए पुलिस ने सीमावर्ती क्षेत्रों की नाकाबंदी की है।