नारी सुरक्षा व सम्मान खंड स्तरीय मिशन शक्ति कार्यक्रम का किया आयोजन

अमेठी।नारी सुरक्षा सम्मान एवं स्वावलम्बन मिशन शक्ति कार्यक्रम खंड स्तरीय प्रतियोगिता जनपद अमेठी के ब्लॉक भादर अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय नगरडीह अयोध्यानगर मे धूमधाम से मनाया गया ।जिसमें विकास खंड भादर के दर्जनों विद्यालयो के छात्र छात्राओं ने बढ़ कर हिस्सा लिया और अपनी प्रतिभा दिखाई।इस कार्यक्रम में विविध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पीएस नरायनपुर, द्वितीय स्थान स्माइलपुर व तृतीय स्थान चंद्रावती मार्डन पब्लिक स्कूल ढेमा के बच्चों को मिला। जिससे बच्चों में काफी उत्साह दिखाई दिया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्राथमिक विद्यालय नगर डीह को प्रथम स्थान प्रदान किया है व द्वितीय स्थान कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय तथा विद्यालय तृतीय स्थान कमपोजिट विद्यालय सवनगी के छात्रों को मिला।

इसी प्रकार रंगोली कार्यक्रम में प्रथम स्थान कमपोजिट विद्यालय भादर, द्वितीय स्थान कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय भादर ,तृतीय स्थान पर कंपोजिट विद्यालय नगरडीह
और सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पीएस नरायनपुर, द्वितीय स्थान इस्माइलपुर व तृतीय स्थान चंद्रावती मार्डन पब्लिक स्कूल ढेमा को मिला। खो-खो खेल प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पीएस इस्माइलपुर, द्वितीय दहियावा को मिला।
प्रथम स्थान ,द्वितीय स्थान व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को नागेन्द्र प्रताप सिंह के द्वारा नगद के साथ शील्ड मेडल ,सर्टिफिकेट आदि से पुरस्कृत किया गया। निर्णायक मंडल में सुभाष सिंह, संजय तिवारी, गीता पाल, नीतू सिंह, मिथलेश मौर्य, राकेश कुमार मिश्रा एस आर जी, डी सी बालिका श्याम सुंदर श्रीवास्तव,कपिलेश यादव की भूमिका सराहनीय रही। मिशन शक्ति के तहत महिलाओं को शाल वितरित कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर देवांशु सिंह, इंद्रपाल गौतम, संजीव भारती, विद्यालय के प्रधानाध्यापक बच्चा राम वर्मा सहित सैकड़ो लोग मौजूद थे।