शिक्षाविद ज्ञानसागर मिश्र को डॉक्ट्रेट की मानद उपाधि

अम्बेडकरनगर। जिले की आलापुर तहसील अंतर्गत ग्रामसभा जल्लापुर निवासी और प्रख्यात शिक्षाविद तथा साहित्यकार डॉ. उदयराज मिश्र के अग्रज ज्ञानसागर मिश्र को आज पण्डित दीनदयाल उपाध्याय राष्ट्रीय हिंदी विद्यापीठ,मथुरा द्वारा डॉक्टरेट की मानद उपाधि से नवाजा गया।जिसे लेकर जिले के प्रबुद्धों व शिक्षाविदों में हर्ष व्याप्त है।
ज्ञातव्य है कि दिल्ली स्थित स्कूल ऑफ एक्सीलेंस में वरिष्ठ व्याख्याता उक्त श्री मिश्र सीबीएसई की इंटर स्तरीय जीव विज्ञान पुस्तक के लेखक मंडल के विशेषज्ञ व पूर्व में राष्ट्रीय शिक्षक सम्मान तथा इंदिरा गांधी अवार्ड जैसे राष्टीय शासकीय सम्मान सहित अनेक राष्ट्रीय व राज्यस्तरीय सम्मानों से पूर्व में नवाजे जा चुके हैं।
गौरतलब है कि उक्त श्री मिश्र की प्रारंभिक शिक्षा प्राथमिक विद्यालय,केदरुपुर तथा जूनियर स्तरीय शिक्षा पण्डित जवाहरलाल नेहरू इंटर कॉलेज,जवाहर नगर व इंटर तक शिक्षा उन्होंने सहयोगी नेशनल इंटर कॉलेज,इंदैपुर से प्राप्त की है।वर्तमान में श्री मिश्र भारत-अफ्रीका सांस्कृतिक परिषद के सदस्य व एस एस बी के पूर्वोत्तर क्षेत्र के साक्षात्कार समिति के पैनल सदस्य हैं।
श्री मिश्र को विद्यावाचस्पति की उपाधि मिलने पर प्रधानाचार्य कप्तानसिंह,उमेश कुमार पांडेय,डॉ शिवकुमार मिश्र सहित अनेक शिक्षा विशारदों ने खुशी जताते हुए इसे प्रतिभा का सम्मान बताया है।