बारिश की वजह से उजड़ा आशियाना तो प्रधान और पंचायत सचिव ने बढ़ाया मदद का हाथ..

शाहगंज जौनपुर

स्थानीय थाना क्षेत्र के सबरहद गांव में शुक्रवार से हो रही भारी बारिश की वजह से लगभग आधा दर्जन लोगों के कच्चे मकान गिर गए,जिस की वजह से मकान में मौजूद अनाज समेत घर गृहस्थी का समान दब कर बर्बाद हो गया,गौर तलब रहे कि सबरहद गांव के उजरौटीपुर,पाइन समेत मोलनापुर में शुक्रवार और शनिवार की मध्य रात्रि के समय बारिश की वजह लगभग आधा दर्जन कच्चे मकान गिर गए थे,शनिवार को जब इस की खबर ग्राम प्रधान मुकेश राजभर को मिली तो वह तत्काल मौके पर पहुंचे।

ग्राम प्रधान मुकेश राजभर के साथ पंचायत सचिव विपिन यादव और लेखापाल अशोक यादव के साथ गांव का दौरा कर पीड़ित परिवारों से मुलाकात की और उन्हें तत्काल खाद्य सामग्री पहुंचाई,ग्राम प्रधान मुकेश राजभर ने इस मौके पर पीड़ितों से हर संभव सरकारी सहायता पहुंचाने तथा मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत आवास दिलाने का आश्वासन दिया।