चैयरमैन प्रतिनिधि ने नगर मे साफ सफाई व पालीथीन को लेकर व्यापारियों संग की बैठक

पीलीभीत। नगर पंचायत कलीनगर कार्यालय पर चेयरमैन प्रतिनिधि की अध्यक्षता में कलीनगर व्यापार मण्डल पदाधिकारियों के साथ सफाई व पालीथीन के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक हुई। स्वच्छता ही सेवा अभियान के अन्तर्गत नगर पंचायत कार्यालय पर आयोजित हुई समीक्षा बैठक में चेयरमैन प्रतिनिधि राजेश भारती ने नगर की बाजार को साफ सुथरा बनाने में सहयोग करने की अपील की। उन्होंने कहा किसी भी तरह का कूड़ा कचरा इधर उधर ना फेकें। कचरे को इकट्ठा करके रखें जब नगर के कूड़ा वाहन आए तो उसमें ही कूड़ा कचरा डालें। इधर उधर फेंकने से गंदगी होगी जिसमें मक्खी मच्छर पैदा होगें। उनसे मलेरिया, डेंगू, टायफाइड जैसी बीमारियां फैलने का खतरा बढेगा। पालीथीन का प्रयोग करने से भी बचने की अपील की। लोग पालीथीन प्रयोग करने के बाद फेंक देते हैं जो नालियों में इकट्ठी होकर नालियों को जाम करती हैं। जिससे नालिया चोक होकर गंदा पानी ओवर फ्लो होकर सड़कों पर वहने लगता है। सभी व्यापारियों ने एकजुट होकर नगर और बाजार को साफ स्वच्छ और पालीथीन मुक्त करने में सहयोग करने का वादा किया। बैठक में चेयरमैन प्रतिनिधि राजेश भारती, कलीनगर व्यापार मण्डल अध्यक्ष जावेद सिद्दीकी, मण्डल महामंत्री रवि गुप्ता, शिवम जायसवाल, सचिन पाण्डेय, दीपक देवल, राजीव देवल, डॉ होरीलाल, रिषभ गुप्ता, कौशल पाण्डेय, धर्मेन्द्र यादव, अजीम मंसूरी, बसंत लाल, दीनदयाल, पप्पू सलमानी, जयदेव पासवान, राकेश कुमार, रोहित शर्मा आदि व्यापारीगण मौजूद रहे।