कलीनगर चेयरमैन माया राजेश भारती की अध्यक्षता में संचारी रोग नियंत्रण अभियान की हुई बैठक

पीलीभीत- नगर पंचायत कलीनगर कार्यालय पर चेयरमैन माया राजेश भारती की अध्यक्षता में संचारी रोग नियंत्रण अभियान की बैठक हुई। जिसमें यूनीसेफ की बी एम सी शालू खान ने साफ सफाई से सम्बंधित विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा नगर में कहीं भी जलभराव की स्थिति ना हो उसके लिए सभी सफाई कर्मचारी प्रतिदिन नालियों में पंजी लगाएं जिससे नाली नालो में जल का ठहराव नहीं होगा। पालिथीन का प्रयोग बिल्कुल ना करे। डबल्यू एचओ के एफएम विभोर सिंह ने दूषित जल का सेवन ना करने की सलाह दी। एम ओ आई सी डाॅ राकेश सिंह ने बताया कि संचारी रोग नियंत्रण अभियान 01 अक्टूबर 2024 से 31 अक्टूबर 2024 तक चलेगा। जिसमें नगर में साफ सफाई को और बेहतर करने, प्रतिदिन फागिंग एवं एंटी लार्वा का छिड़काव करने को कहा। जिससे मच्छरों पर नियंत्रण करके होने वाली बीमारियों से नगरवासियों को बचाया जा सके। इस दौरान सभासद महावीर, सुखदेव पासवान, राकेश कुमार, दीनदयाल, रहीस खां, सभासद पति राजीव पासवान, जयदेव पासवान, राजीव शर्मा, बसंत लाल, कार्यालय से नरेश शर्मा, अरविन्द यादव, अनुराग पाण्डेय, मंजीत यादव, परिक्षित पाण्डेय, एवं सभी सफाई कर्मचारी मौजूद रहे।