लूट कांड में डकैतों ने व्यापारी को मारी गोली हुई मौत  कार्यवाही के लिए सौंपा ज्ञापन

बरेली थाना ऑवला क्षेत्र में लूट काण्ड में व्यापारी की मौत हो गई राष्ट्र जागरण उद्योग व्यापार मंडल के राजकुमार राजपूत के नेतृत्व में जिला अधिकारी कार्यालय में सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन दिया और मांग की मृतक व्यापारी के परिवार को मुआवजा व घटना के जल्द से जल्द खुलासा किया जाए लापरवाही करने वाले पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई की मांग की।राष्ट्र जागरण उद्योग व्यापार मंडल के मंडल प्रभारी विशाल मेहरोत्रा ने बताया कि 19 सितम्बर की रात 1.30 बजे कुछ डकैत मृतक के घर के सामने वाले घर के ताले तोड़ रहे थे जोकि मृतक ने आवाज आने पर देख लिया । पड़ोसियों को सूचना देते हुए बाहर आकर एक बदमाश को पकड़ लिया बदमाशों ने अपने साथी को छुड़ाने के वास्ते श्रीकांत मोहितो पाटिल के ऊपर फायर झोक दिया जिससे श्रीकांत मोहितो घायल होकर गिर पड़े बदमाश (चोर) भाग गये।पड़ोसियों ने श्रीकांत को घायल अवस्था में उठाकर सरकारी अस्पताल पहुँचे वहाँ के डॉक्टरों ने बरेली रेफर कर दिया । गंगाचरण अस्पताल में लेकर आये वहाँ एडमिट कर दिया जहाँ लाखों रूपये इलाज में खर्च हो गये। श्रीकांत अपने परिवार में इकलौते कमाने वाले थे उनकी कच्ची गृहस्थी है उन्होनें अपने बहादुरी का परिचय देते हुए एक बड़ी घटना को होने से बचाया।अनिल पाटिल ने मांग की है कि श्रीकांत ने बहादुरी का कार्य किया हम मांग करते हैं कि जल्द से जल्द इस घटना का खुलासा हो इतने दिन बीतने के बाद भी घटना का खुलासा नहीं हुआ है। पुलिस की लापरवाही है मृतक के परिवार में से किसी एक सदस्य को सरकारी नौकरी व परिवार को उचित मुआवजा दिया जाए। विशाल मेहरोत्रा, अमित मिश्रा, नीरज चौरसिया, रितेश शर्मा, ठाकुर सर्वेश सिंह, नाना मराठा, संजीवन राव, अनिल पाटिल मराठा, राजकुमार राजपूत आदि मौजूद रहे।