भव्य होगा जयंती समारोह का आयोजन

भव्य होगा जयंती समारोह का आयोजन

आलापुर�
अखिल भारतीय गोंड आदिवासी संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष एंव मंडला के सांसद मा? फग्गन सिंह कुलत्से के आदेशानुसार तथा प्रदेश अध्यक्ष एंव जनपद कुशीनगर विधानसभा रामकोला के वर्तमान विधायक मा? विनय प्रकाश गोंड के दिशा-निर्देशन तथा प्रदेश उपाध्यक्ष डा.लक्ष्मीकांत गोंड,जिलाध्यक्ष सुनील कुमार गोंड,जहांगीरगंज ब्लाक अध्यक्ष भेजूराम गोंड की अगुवाई में विगत वर्षों की भांति पुन:आगामी पांच अक्टूबर को गोंड वंश की आन-बान-शान गोंड वीरांगना की जयंती समारोह जिले के तहसील आलापुर अन्तर्गत ग्राम पंचायत उमरी जलाल (निकट भुजहिया माता) में स्थापित भव्य प्रतिमा महारानी दुर्गावती के समक्ष भव्य रूप से मनाये जाने की जानकारी �विधिक सलाहकार अधिवक्ता राकेश कुमार गोंड ने दिया है।
जयंती समारोह को लेकर जिले के सभी गोंड संगठन के स्वजातीय बंधुओं में गजब का उत्साह और एकजुट होने की सूचना भी मिल रही है। हलांकि इस जयंती समारोह में मुख्य अतिथि कौन होगा की जानकारी पर बताया गया कि अभी राष्ट्रीय कमेटी में इसके तहत चर्चा चल रही है। वहीं इस आयोजन को लेकर प्रदेश महासचिव विंदेश्वरी प्रसाद गोंड,वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष प्रीतमनाथ गोंड,प्रदेश संगठन मंत्री गोरखप्रसाद गोंड जिलाध्यक्ष कुशीनगर इत्यादि ने जनपद अम्बेडकरनगर के समस्त गोंड समाज के इस अतुलनीय आयोजन के प्रति अग्रिम बधाई व आभार व्यक्त किए। उक्त बातों की जानकारी वयोवृद्ध जिलासंरक्षक कुलदीप नारायण गोंड,जिलाकोषाध्यक्ष रणविजय गोंड ने फोन वार्ता के दौरान कही और अपने गोंड समाज के समस्त स्वजातीय बंधुओ से अपील किये कि पांच अक्टूबर को जयंती समारोह में भारी संख्या में उपस्थित होकर गोंड वीरांगना महारानी दुर्गावती के इतिहास को जन जन तक पहुंचायें।