खेत मजदूर यूनियन ने खेत मजदूरों के मुद्दों पर पर एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का।किया आयोजन

श्रीगंगानगर में भारत की कम्यूनिष्ट पार्टी मार्क्सवादी के बैनर तले आज पंचायती धर्म शाला में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया,जिसमे कॉम रामेश्वर,कॉम बीएम स्वामी कॉम रामरतन बगड़िया,,कॉम दुर्गा स्वामी के अध्यक्ष मंडल ने अध्यक्षता की,,,कार्यशाला को सीपीआईएम की केंद्रीय कार्यकारिणी के सदस्य और खेतमजदुर यूनियन के राष्ट्रीय सचिव कॉम विक्रम ने संबोधित किया ,,,

कार्यशाला मे निम्न बिंदुओ पर विस्तार से चर्चा हुई,,,,1 जनवाद और संविधान 2जनता की जनवादी क्रांति,,,3भूमि हिनो के मुद्दे और सरकार की नीतियां। 4सर्वहारा वर्ग की एक जुटता,,5किसान और खेत मजदूरों के आपसी संबंध,,,,6धर्म की आड़ में सांप्रदायिकता फैलाकर राष्ट्रीय अखंडता को खतरा,,7 साम्राज्यवाद को बढ़ावा देने वाली देश की सरकारों की नीतियां,,,,,8 नरेगा और खेत मजदूरों में शिक्षा का अभाव,,,9 दलितों पर बढ़ते जातिगत हमले,,,,मुद्दो पर विस्तार से चर्चा के बाद प्रतिनिधि यों में से साथियों ने सवाल पूछे,,,रोजगार के अवसर पर,,,,नरेगा ,,,आवासीय योजना,,ग्रामीण योजनाओं के बारेमे,,नशा तेजी से बढ़ने के विरोध में,,,सभी प्रश्नों का जवाब साथी विक्रम ने दिया ,,सभी आए हुए साथियों ने संगठन को मजबूत बनाने का संकल्प लिया,,कार्य शाला में सीकर,हनुमानगढ़,गंगानगर,बीकानेर,झुंझनू अनूपगढ़,,के कार्यकर्ताओं और नेतृतकारी साथियों ने हिस्सा लिया । इंकलाब के नारों के साथ समापन किया गया ।

साथ ही वकील सिंह साथी जीत सिंह ने संपूर्ण कार्य शाला का सफल आयोजन किया गंगानगर जिला कमेटी को राज्याध्यक्ष रामरतन बगड़िया जीने धन्यवाद ज्ञापित किया