*कार्यक्रम में प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों का करवाया गृह प्रवेश*

द्वितीय मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव कार्यक्रम का हुआ भव्य आयोजन

कार्यक्रम में 48 नव नियुक्त राजकीय कार्मिकों का किया गया स्वागत एवं अभिनंदन

मुख्यमंत्री ने जिले के दो उप स्वास्थ्य केंद्र सहित विभिन्न शिलान्यास और लोकार्पण किए

व्यापार मंडल में आयोजित हुआ जिला स्तरीय कार्यक्रम
(अनूपगढ़, 17 सितंबर। जिला मुख्यालय स्थित व्यापार मंडल भवन में मंगलवार को द्वितीय मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव का जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में विभिन्न विभागों में नवनियुक्त कार्मिकों को नियुक्ति- पत्र व वेलकम किट प्रदान किया गया। इसी के साथ कार्यक्रम में पीएम आवास योजना (ग्रामीण) में निर्मित आवासों के लाभार्थियों को चाबी सौंपकर गृह प्रवेश करवाया गया तथा ?स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा? का शुभारंभ किया गया। साथ ही विभिन्न निर्माण कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण किया।

जिला स्तरीय कार्यक्रम मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के मुख्य आतिथ्य में जयपुर में आयोजित प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम से वीसी के जरिए जुड़ा रहा। मुख्यमंत्री शर्मा ने वीसी के जरिए प्रदेशभर से नवनियुक्त कार्मिकों से संवाद किया तथा राजकीय सेवा के लिए बधाई दी।

*नवनियुक्त कार्मिकों को प्रदान किए नियुक्ति -पत्र व वेलकम किट*
मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव के जिला स्तरीय कार्यक्रम में जिला कलेक्टर अवधेश मीणा, एसपी रमेश मौर्य, नगर परिषद सभापति श्रीमती प्रियंका बैलान, पंचायत समिति प्रधान श्रीमती राधा डागला, पूर्व विधायक अनूपगढ श्रीमती संतोष बावरी और रायसिंहनगर के पूर्व विधायक बलबीर लूथरा सहित अतिथियों द्वारा चिकित्सा विभाग सहित विभिन्न विभागों में नवनियुक्त 48 राजकीय कार्मिकों को नियुक्ति-पत्र व वेलकम किट प्रदान कर बधाई दी।

*पीएम आवास योजनान्तर्गत लाभार्थियों को चाबी सौंपकर करवाया गृह प्रवेश*
इस अवसर पर पीएम आवास (ग्रामीण ) योजनान्तर्गत वर्ष 2023-24 में निर्मित आवासों के 20 लाभार्थियों को श्रीफल भेंटकर, तुलसी पौधा देकर, शॉल ओढ़ाकर व चाबी सौंपकर गृह प्रवेश की तथा वर्ष 2024-25 में निर्माण हेतु 20 नव स्वीकृत आवासों के लाभार्थियों को स्वीकृति प्रमाण पत्र वितरित किया गया।

*जिले के दो उप स्वास्थ्य केंद्रों का हुआ लोकार्पण*
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा द्वारा वर्चुयल माध्यम से राजस्थान विभिन्य निर्माण योजनाओं का शिलान्यास किया गया व पूर्ण कार्यों को लोकार्पण किया गया। इसी कड़ी में जिला अनूपगढ़ के 2 उपस्वास्थय केन्द्रों व एक बीसीएमओ कार्यालय का लोकार्पण किया गया। ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग, सार्वजनिक निर्माण विभाग, विद्युत विभाग के विभिन्न कार्यों को शिलान्यास व लोकार्पण किया गया।

*मां वाउचर योजना के ब्रोशर का विमोचन*
कार्यक्रम के दौरान चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना की माँ वाउचर योजना के ब्रोशर का जिला कलेक्टर सहित अधिकारियों ने विमोचन किया।

*कार्यक्रम में इनकी रही उपस्थिति*
कार्यक्रम में एडीएम अशोक सांगवा, जिला परिषद के एसीईओ राजेंद्र जोईया, एसडीएम अजीत गोदारा, नगर परिषद उपसभापति सतपाल मुंजाल, भामाशाह मोहित छाबड़ा सहित जन प्रतिनिधि, विभिन्न विभागों के अधिकारी और कर्मचारी तथा आमजन मौजूद रहे।