गंगानगर जिला में भाजपा सदस्यता अभियान में 3.50 लाख से ज्यादा सदस्य बनेंगे: राकेश तिवारी

गंगानगर: 16 सितंबर, आज भाजपा जिला कार्यालय में भाजपा सदस्यता अभियान पर्व के अन्तर्गत बिहार राज्य भाजपा के कोषाध्यक्ष श्री राकेश तिवारी ने सदस्यता अभियान की समीक्षा बैठक जिला अध्यक्ष श्री शरण पाल सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गई, इस समीक्षा बैठक मे प्रदेश मंत्री एवम सदस्यता अभियान पर्व के राज्य सह संयोजक श्री विजेंद्र पुनिया, जिला प्रभारी श्री अनिल शुक्ला, जिला प्रमुख श्री मति कविता रैगर, अभियान के संयोजक जिला संयोजक श्री रतन गणेश गढ़िया ने अपने उद्बोधन दिया आज की बैठक का संचालन जिला सह संयोजक जसकरण सरण ने किया ।
सबसे पहले जिला अध्यक्ष श्री शरण पाल सिंह ने श्री राकेश तिवारी एवम उपस्थित सभी का स्वागत करते हुए कहा कि आज की बैठक में जिले की सभी 6 विधान सभा क्षेत्र के सदस्यता अभियान पर्व के मंडल संयोजक एवम प्रभारी पूरे जोश के साथ इस अभियान को सफल बनाने में लगे हुए हैं उन्हें ज्यादा से ज्यादा सक्रिय सदस्य बनाने है । जिला प्रभारी अनिल शुक्ला ने कहा कि हमे जिले के हर कोने कोने में अपने पुराने सदस्यों एवम नए युवा सदस्यों तक पहुंचना है और उन्हें सदस्यता ग्रहण करवानी है । प्रदेश मंत्री श्री विजेंद्र पुनिया ने कहा कि श्री राकेश तिवारी जी राजस्थान के 11 जिला में प्रवास के दौरे पर आए हैं और अभियान पर्व की समीक्षा बैठक कर रहे है साथ ही उन्होंने कहा कि कल 17 सितंबर को प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का जन्म दिवस है हमें कल ज्यादा से ज्यादा सदस्य बनाने है।
मुख्य अतिथि बिहार राज्य के कोषाध्यक्ष श्री राकेश तिवारी ने जिला की 6 विधान सभा के सभी मंडल स्तर पर उनके संयोजक एवम प्रभारी से उनके मंडल की अभी तक कितने सक्रिय सदस्य एवम आम सदस्य बन चुके की जानकारी ली, इसके साथ उन्होंने सभी 6 मोर्चों के अध्यक्ष से भी उनकी अभी तक करवाही का जायजा लिया ,उन्होंने कहा कि जो मंडल संयोजक सबसे ज्यादा सदस्य बनाएगा उसे संगठन में बड़ा दायित्व सौंपा जाएगा । उन्होंने मोदी जी के जन्म दिवस के साथ 25 सितंबर को भाजपा के संस्थापक सदस्य श्री दीनदयाल उपाध्याय जी के जन्म दिवस पर इस अभियान पर्व में ज्यादा से ज्यादा सदस्य बनाने का भी कहा तथा गंगानगर अपने लक्ष्य को जल्द ही पूरा करेगा । जिला संयोजक रतन गणेश गढ़िया ने सभी का धन्यवाद करते हुए कहा कि जिले में 3.50 से ज्यादा सदस्य बनाए जायेंगे, इस अभियान को और गति देने के लिए उन्होंने एक देख रेख कमेटी बनाई है जिला प्रवक्ता पवन शर्मा बताया की जिसमे वरिष्ठ भाजपा नेता शिव स्वामी, मुख्तार सिंह, संजीव सैनी, श्री मति रजनी मोदी को दायित्व दिया है आज की बैठक मे पूर्व जिला अध्यक्ष श्री महेंद्र सोढ़ी, श्री अशोक नागपाल, श्री राजन तनेजा, सतपाल कासनिया, श्याम धारीवाल, सरदूल सिंह, श्री मति आरती शर्मा, श्री मति काजल छाबड़ा , महेंद्र मंडा, विकास शेखावत, मनोहर पंवार , महेश पेडीवाल, मणी राम स्वामी, सोनू नागपाल, चेष्ठा सरदाना, मंडल अध्यक्ष चंद्र शेखर गौड़, सुशील अरोड़ा, बलविंदर मग्गो, मनीष प्रजापत, सूरत गढ़ के सुरेश मिश्रा, आशुतोष गुप्ता, पार्षद कमल नारंग , कृष्ण गुल्लू , प्रियंक भाटी, अमरजीत गिल, कृष्ण चौहान, विशु मिढ़ा, प्रवीन भेटेजा, अशोक आसेरी, मदन मेव, रामावतार यादव, राम सिंह राजावत एवम बहुत संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।