विशाल सिंह के जन्म जयंती दिवस पर, पूज्य संत श्री नारद महाराज जी के दर्शन के लिए भारी भीड़

वाराणसी।। आराजी लाइन ब्लॉक के जगतपुर गांव में रविवार को शुभम सिंह के आवास पर विशाल सिंह के जयंती पर संत पूज्य श्री नारद महाराज जी उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित किया जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा ।

इस अवसर पर शत्तेशगढ़ आश्रम के संत पूज्य श्री नारद महाराज जी ने भक्तों को दर्शन व आशीर्वचन दिया उन्होंने कहा कि कृष्ण का नाम श्रद्धापूर्वक जपना चाहिए मानव मात्र का धर्मशास्त्र गीता है। गीता के अध्ययन मात्र से मनुष्य के सभी पाप धुल जाते हैं। भगवान श्री कृष्ण की बाललीला की तरह ही समाज को पौढ़काल के बाबत भी अध्ययन - मनन करना चाहिए।

सही मायने में जो काल पर विजय प्राप्त कर ले उसी की जयंती मनाई जाती है।

पूरा प्रांगण परिसर सतगुरु देव भगवान के जयकारे से गूंज उठा । आसपास का इलाका धार्मिक माहौल से परिपूर्ण रहा। तमाम दूर - दराज से आए भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया। समस्त श्रद्धालु पूज्य श्री नारदजी महाराज के दर्शन व आशीर्वाद से खुद को धन्य महसूस कर रहे थे।

इस अवसर पर सच्चिदानंद सिंह ,राजेश्वर सिंह लेखपाल, अतुल राय, बिजेश्वर सिंह, सुबाष सिंह, सोनू सिंह, गोलू सिंह, समस्त भक्तजन मौजूद थे।