दक्षिण वाहिनी मां गोकर्ण की तपोस्थली पर मनाया गया महारविवार पर्व

ऊंचाहार, रायबरेली।रविवार को दक्षिण वाहिनी मां गंगा महर्षि गोकर्ण एवं राजा भगीरथ की तपोस्थली गोकर्ण तीर्थ गोकना घाट पर मां गंगा गोकर्ण जन कल्याण सेवा समिति एवं गंगा विचार मंच के तत्वाधान में श्री भगवान सूर्यदेव/महारविवार दिवस के शुभ अवसर पर सैकड़ो श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान किया भगवान सूर्यदेव जी की विधि विधान से पूजा अर्चना की गई। उनको अर्घ्य दिया गया, शास्त्रांग प्रणाम किया गया ।इससे पूर्व बृहद स्वच्छता अभियान चलाया गया घाटों व मंदिरों की साफ सफाई की गई, उपस्थित लोगों ने मां गंगा को निर्मल एवं स्वच्छ बनाने ,घाटों सहित सार्वजनिक स्थलों को गंदा न करने, पर्यावरण बचाने व नशा ना करने की भी शपथ ली गई अंत में विचार व्यक्त करते हुए संस्था के सचिव वरिष्ठ पुरोहित पं. जितेंद्र द्विवेदी ने कहा आज महारविवार है समस्त प्राणी को भगवान सूर्यदेव की पूजा अर्चना करनी चाहिए उनको अर्घ देना चाहिए क्योंकि सूर्यदेव इस पृथ्वी पर समस्त जीवो एवं वनस्पतियों को निशुल्क प्रकाश और शक्ति प्रदान करते हैं और जीवन यापन के साधन प्रदान हो रहे हैं पृथ्वी पर सभी जीव, वनस्पति भगवान सूर्यदेव के ऋण से उद्धार नहीं हो सकते, क्योंकि बिजली मैं बिल लगता है वह भी समय से नहीं मिलती है,सौर ऊर्जा खरीदना पड़ता है।लेकिन भगवान सूर्यदेव की पूजा आराधना और अर्घ्य देने में कोई शुल्क नहीं लगता है आज उनको अर्घ्य ना देने की वजह से भगवान सूर्य देव का तेज विकराल रूप धारण कर रहा है,वैसे तो पृथ्वी के सभी प्राणी को अर्घ्य देना चाहिए,आओ हम सबभगवान सूर्यदेव जी की आराधना करें।उक्त अवसर पर धीरज सिंह प्रधान प्रधान ,राजीव कुमार सिंह, मुन्ना सिंह,अर्पित कुमार, शिवराज सैनी, भुशू माली सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।