फिरोजपुर आगामी त्‍यौहारों के मद्देनज़र रेलवे द्वारा स्‍पेशल रेलगाड़ियों का संचालन

फिरोजपुर।आगामी त्यौहारों के मद्देनज़र रेलवे द्वारा स्पेशल रेलगाड़ियों का संचालन।
आगामी त्योहारों को देखते हुए रेलयात्रियों के सुविधाजनक आवागमन एवं अतिरिक्त भीड़ को नियंत्रित करने हेतु रेलवे द्वारा निम्नलिखित साप्ताहिक स्पेशल रेलगाड़ी का संचालन निम्नानुसार किया जाएगा
04678/04677 फिरोजपुर कैंट-पटना-फिरोजपुर कैंट साप्ताहिक स्पेशल
रेलगाड़ी संख्या 04678 फिरोजपुर कैंट से पटना के लिए दिनांक 09.10.2024 से 13.11.2024 के बीच प्रत्येक बुधवार को चलेगी। यह साप्ताहिक स्पेशल रेलगाड़ी 04678 फिरोजपुर कैंट से दोपहर 13:25 बजे प्रस्थान करके अगले दिन शाम 17:00 बजे पटना पहुँचेगी। वापसी दिशा में रेलगाड़ी संख्या 04677 पटना से फिरोजपुर कैंट के लिए दिनांक 10.10.2024 से 14.11.2024 के बीच प्रत्येक बृहस्पतिवार को चलेगी। यह साप्ताहिक स्पेशल रेलगाड़ी 04677 पटना से शाम 18:45 बजे प्रस्थान करके अगले दिन रात्रि 22:40 बजे फिरोजपुर कैंट पहुँचेगी।मार्ग में यह त्यौहार स्पेशल रेलगाड़ी कोटकपूरा, बठिंडा, रामपुरा फूल, धूरी, पटियाला, राजपुरा, अम्बाला कैंट, यमुनानगर जगाधरी, सहारनपुर, मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़, वाराणसी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, बक्सर, आरा तथा दानापुर रेलवे स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी।
04075/04076 नई दिल्ली- श्री माता वैष्णों देवी कटड़ा-नई दिल्ली, सप्ताह में दो दिन
रेलगाड़ी संख्या 04075 नई दिल्ली से श्री माता वैष्णों देवी कटड़ा के लिए सप्ताह में दो दिन दिनांक 06.10.2024 से 17.11.2024 तक प्रत्येक बुधवार और रविवार को रात्रि 23:45 बजे प्रस्थान करके अगले दिन सुबह 11:40 बजे श्री माता वैष्णों देवी कटड़ा पहुँचेगी। वापसी दिशा में, रेलगाड़ी संख्या 04076 श्री माता वैष्णों देवी कटड़ा से नई दिल्ली के लिए सप्?ताह में दो दिन दिनांक 07.10.2024 से 18.11.2024 तक प्रत्येक बृहस्पतिवार और सोमवार को रात्रि 21:20 बजे श्री माता वैष्णों देवी कटड़ा से प्रस्थान करके अगले दिन सुबह 09:30 बजे नई दिल्ली पहुँचेगी।मार्ग में यह स्पेशल रेलगाड़ी सोनीपत, पानीपत, करनाल, कुरूक्षेत्र, अम्बाला छावनी, ढंडारी कलां, जालंधर छावनी, पठानकोट छावनी, जम्मू तवी और शहीद कप्तान तुषार महाजन रेलवे स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी ।
04623/04624 श्री माता वैष्णों देवी कटड़ा-वाराणसी-श्री माता वैष्णों देवी कटड़ा साप्ताहिक स्पेशल रेलगाड़ी संख्या 04624 श्री माता वैष्णों देवी कटड़ा से वाराणसी के लिए साप्ताहिक स्पेशल दिनांक 06.10.2024 से 17.11.2024 तक प्रत्येक रविवार को श्री माता वैष्णों देवी कटड़ा से रात्रि 23:45 बजे प्रस्थान करके अगले दिन रात्रि 23:55 बजे वाराणसी पहुँचेगी। वापसी दिशा में,रेलगाड़ी संख्या 04623 वाराणसी से श्री माता वैष्णों देवी कटड़ा के लिए साप्ताहिक स्?पेशल दिनांक 08.10.2024 से 19.11.2024 तक प्रत्येक मंगलवार को वाराणसी से सुबह 05:30 बजे प्रस्थान करके अगले दिन सुबह 11:25 बजे श्री माता वैष्णों देवी कटड़ा पहुँचेगी।मार्ग में यह स्पेशल रेलगाड़ी शहीद कप्तान तुषार महाजन, जम्?मू तवी, पठानकोट छावनी, जालंधर छावनी, ढंडारी कलां, अम्बाला छावनी, सहारनपुर, मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, रायबरेली तथा मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ रेलवे स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी।
परमदीप सिंह सैनी वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक