पुलिस मुठभेड़ में बदमाश के पैर में लगी गोली अपराधी गिरफ्तार 2 पुलिसकर्मी भी घायल

बरेली क्षेत्र के भोजीपुरा में पुलिस द्वारा एक मुठभेड़ में जवाबी फायरिंग के दौरान एक बदमाश के टांग में गोली लगी। इसके साथ दो पुलिस कर्मी भी जवाबी कार्यवाही में घायल हो गए। बदमाश के साथ दोनों पुलिसकर्मियों को भोजीपुरा के सीएचसी में भर्ती कराया गया है।पुलिस के मुताबिक भोजीपुरा इंस्पेक्टर पुलिस बल के साथ थाना क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। इसी दौरान ग्राम मझौआ गंगापुर से सागलपुर रोड पर एक संदिग्ध व्यक्ति बाइक से आता दिखाई दिया। जिसे रोकने का प्रयास किया तो अभियुक्त ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जिसमें दरोगा रनवीर सिंह, सिपाही रिंकू भाटी घायल हो गए। अभियुक्त के पैर में गोली लग गई। जिसके बाद पुलिस ने अभियुक्त को पकड़ा लिया। अभियुक्त ने अपना नाम सर्वेश उर्फ गुड्डू बताया है। पुलिस ने अभियुक्त के पास से एक अवैध तमंचा 315 बोर, 4 जिंदा कारतूस, एक बाइक बरामद की है। अभियुक्त पर जिले में हत्या, बलात्कार, मारपीट सहित 15 मामलों में मुकदमा दर्ज है। घटना के सम्बन्ध में भोजीपुरा थाने पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। सीओ हाईवे नितिन कुमार ने बताया कि चोरी के एक अभियुक्त सर्वेश को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया गया है। बदमाश को जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। साथ ही पुलिसकर्मियों का इलाज भोजीपुरा सीएचसी में चल रहा है।