चकिया में विराट कजली महोत्सव में कलाकारों ने बांधा समां,झूठ उठे श्रोता, जनप्रतिनिधि व अधिकारियों ने भी बजाई ताली

संवाददाता कार्तिकेय पाण्डेय�

चकिया- स्थानीय उपजिलाधिकारी आवास परिसर में विगत 111 वर्ष से भगवान श्री कृष्ण की बरही एवं बाबा बनवारी दास व बाबा लतीफशाह मेले के उपलक्ष्य में चली आ रही परंपरा के अनुसार आदर्श नगर पंचायत द्वारा आयोजित पारंपरिक कजरी महोत्सव कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे विधायक कैलाश आचार्य व चेयरमैन गौरव श्रीवास्तव ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर व फीता काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।जिसकेबाद कार्यक्रम में गायक परमहंस ने मुख्य रूप से स्वागत गीत व सरस्वती वंदना गाकर शुरूआत किया।

वहीं कार्यक्रम में युवा गायक ने विषय गीत पर अपनी प्रस्तुति कर समां बांध दिया कि लोग गीत पर खूब झूम उठे।और वहीं विधायक कैलाश आचार्य व चेयरमैन गौरव श्रीवास्तव सहित जनप्रतिनिधियों व उपस्थित अधिकारियों ने भी खूब तालियां बजाईं,और जमकर सराहना की। वहीं लगातार कार्यक्रम में गायक अपनी प्रस्तुति करते रहे।और श्रोताओं को लुभाते रहे। वहीं कार्यक्रम में नगर पंचायत चेयरमैन गौरव श्रीवास्तव की ओर से मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि को स्मृति चिन्ह व माल्यार्पण कर सम्मान किया गया।वहीं कार्यक्रम में उच्च प्राथमिक विद्यालय चकिया की प्रभारी प्रधानाध्यापिका मीना राय को विधायक कैलाश आचार्य व चेयरमैन गौरव श्रीवास्तव ने अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

वहीं विधायक कैलाश आचार्य ने कहा कि पारम्परिक कजरी महोत्सव में लोग बारिश के बाद भी खूब मन से सुन रहे हैं।और गायक भी अपनी प्रस्तुति से श्रोताओं को आकर्षित कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह पुरानी परंपरा कभी टूटनी नहीं चाहिए।और हमेशा चलते रहना चाहिए।जिससे कि परम्परा की रीति रिवाज बना रहे।और उन्होंने ऐतिहासिक होने वाले कजरी महोत्सव की सराहना भी किया।खबर लिखे जाने तक कार्यक्रम जारी रहा।जो रात्रि 12 बजे तक चलेगा।

वहीं कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला महामंत्री उमाशंकर सिंह, मंडल अध्यक्ष राघवेन्द्र प्रताप सिंह,भाजपा नेता छत्रबली सिंह,वृक्षबंधु परशुराम सिंह,स्वतंत्रता संग्राम सेनानी परिवार के आनंद पाण्डेय, सुधाकर कुशवाहा,प्रा वि के प्रधानाध्यापक राजेश पटेल,चंद्रभान के अलावा सभासद गणों में बादल सोनकर,तहसीन खान,केशरी नंदन,रवि गुप्ता,मीना विश्वकर्मा, उमेश चौहान,विजय वर्मा, ज्योति गुप्ता, कमलेश यादव,राधा देवी मोदनवाल,आशु गुप्ता,विजय विश्वकर्मा व परितोष गुप्ता व निर्णायक मंडल में तीन लोग लोग मौजूद रहे। वहीं कार्यक्रम का संचालन नरेन्द्र लाल श्रीवास्तव व आशु मिश्रा पत्रकार ने किया।