आई आई एस टी में योग दिवस का आयोजन

आईआईएसटी महाविद्यालय द्वारा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का सफलतम आयोजन संपन्न।

आईआईएसटी/आईआईपी/आईआईएमआर महाविद्यालय, राऊ द्वारा *दसवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस* का आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न किया गया। सर्वप्रथम प्राचार्य डॉ. केशव पाटीदार द्वारा योगा इंस्ट्रक्टर श्री काव्या समनानी एवं श्री अमित समनानी को तुलसी का पौधा देकर स्वागत किया।

महाविद्यालय द्वारा प्रतिवर्ष भारत शासन के अंतर्गत योग प्रोटोकॉल के तहत सारे योगा आसनों का अभ्यास किया जाता है जिसमें महाविद्यालय के सभी प्राचार्य-गण, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी, जी.एम. फाइनेंस, सभी विभाग के विभागाध्यक्ष, शिक्षण, स्टाफ-गण एवं छात्र-छात्राएं उत्साह पूर्वक भाग लेते हैं!
महाविद्यालय के ग्रुप सलाहकार माननीय श्री अरुण एस भटनागर द्वारा नई पहल के साथ अतिथियों को मिट्टी के गमले में तुलसी का पौधा देने की परंपरा की शुरुआत की गई। जो आज अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के साथ शुरू हुई।

महाविद्यालय के आईआईएमआर संस्था में देवी अहिल्या द्वारा संचालित योग विषय को नियमित रूप से पढ़ाया जाता है साथ ही एनएसएस के तहत माय भारत पोर्टल के तहत भी गतिविधियों का आयोजन किया जाता है

योग कार्यक्रम का संचालन शारीरिक शिक्षा विभाग के अधिष्ठाता डॉ सुखदेव बंबोरिया द्वारा किया गया। इस अवसर पर आईआईपी प्राचार्य डॉ निमिता मनोचा, आईआईएमआर प्राचार्य डॉ आराधना चौकसे, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी श्री पुनीत दुग्गल, श्री अभय सहस्त्रबुद्धे, महाविद्यालय के जी.एम. फाइनेंस श्री राजेश भंडारी, श्री सौरभ श्रीवास, मीडिया प्रभारी श्री रंजन पोतदार विशेष रूप से उपस्थित रहे।

अंत में योगा इंस्ट्रक्टर श्री काव्या समनानी एवं श्री अमित समनानी को महाविद्यालय के तीनो प्राचार्या गणों के द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट किया गया।