एसडीएम ने तहसीलदार समेत अधिकारियों की लगाई ड्यूटी,रतजग्गा कर ग्रामीणों को करेंगे जागरूक,जानिए मिनट टू मिनट समय

संवाददाता कार्तिकेय पाण्डेय

चकिया- तहसील क्षेत्र के चंद्रप्रभा रेंज के अंतर्गत आने वाले दाउदपुर डकही गाँव में दो दिन पहले जंगली जानवर का आतंक देखा गया था।जिसमें हमले में आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए थे। इसके बाद लगातार वन विभाग और तहसील प्रशासन गांवों में पहुंचकर ग्रामीणों से वार्ता कर उन्हें जागरूक करने का काम कर रहा है और लगातार जंगली जानवरों पर नजर रखी जा रही है।

इसी क्रम में एसडीएम दिव्या ओझा ने गांव में ग्रामीणों को जागरूक करने और लगातार जंगली जानवरों पर नजर रखने के लिए तहसील के अधिकारियों की ड्यूटी लगा दी। जिसमें तहसीलदार और नायब तहसीलदारों की ड्यूटी लगाई गई है। रात में लगातार जागरूकता के लिए शाम 6:00 से रात 10:00 तक तहसीलदार सुरेश चंद्र शुक्ला, रात 10:00 बजे से सुबह 2:00 तक नायब तहसीलदार संदीप श्रीवास्तव, और रात 2:00 बजे से सुबह 6:00 तक नायब तहसीलदार साहबगंज आशुतोष राय को गश्त करने की हिदायत दी गई है। जिससे ग्रामीण अपने आप को सुरक्षित महसूस करते हुए रात में चैन की नींद ले सकें।