अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा किया गया जनार्दन सिंह इंटर कॉलेज मछलीगांव का घेराव 

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा किया गया जनार्दन सिंह इंटर कॉलेज मछली गांव का घेराव


गोरखपुर: कैम्पियरगंज के बरगदही मछली गांव में स्थित जनार्दन सिंह स्मारक इण्टर कालेज में आये दिन छात्रों के साथ व्यवहार गलत किया जा रहा है, छात्राओं के साथ भानु प्रताप सिंह नामक शिक्षक द्वारा प्रतिदिन छेड़ छाड़ किया जा रहा है, विरोध करने पर विरोध करने वाले छात्रों को बाहरी गुंडे प्रवृत्ति के लड़कों को बुलाकर मरवाने का काम किया जाता हैं और बच्चों का नाम द्वेष के कारण काटा जा रहा है ।बच्चों को भानु प्रताप सिंह, शम्भू यादव नामक शिक्षक द्वारा प्रतिदिन गाली देते हुए अक्सर मारा पीटा जाता है |
विद्यालय के अंदर ही अवैध तरह से कोचिंग का संचालन किया जा रहा है अगर कोई छात्र उस कोचिंग में पैसे देकर नही पढ़ रहा है तो उसे बार बार लक्ष्य बनाकर परेशान किया जा रहा है और मानसिक प्रताड़ना दिया जा रहा है |
इन्ही सब विषय को ध्यान मे रखते हुए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने प्रधानाचार्य को ज्ञापन दिया और तत्काल कार्यवाही की मांग की।
नगरमंत्री अजय नायक के नेतृत्व मे सैकड़ों के संख्या में कार्यकर्ता विद्यालय का घेराव किए वहीं अजय नायक ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि विद्यालय में अनेक प्रकार की शिकायतें है भानु प्रताप सिंह जैसे शिक्षक समाज को कलंकित करने का काम करते हैं अगर छात्रा बहनों के साथ छेड़ छाड़ का मामला नही रुका और जिन छात्रों का नाम बदले की भावना से काटा गया है उनका नाम पुनः नही लिखा गया, और ऐसे शिक्षक को तत्काल विद्यालय से नही निकाला गया तो आंदोलन उग्र होगा| इस आन्दोलन में अजय नायक, राहुल पासवान, लक्ष्मण निषाद, दिवाकर पासवान, बिट्टू पासवान, शनि पासवान,अभय गुप्ता, रोशन सिंह, बलिराम, सत्यम, प्रदीप, गंगशेवर सिंह, संदीप साहनी, प्रिंस पासवान, नागमणि समेत सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे|