गोरखपुर/मोतीराम अड्डा में हॉस्पिटल्स के औचक निरीक्षण में खामियां उजागर

  • गोरखपुर/मोतीराम अड्डा में हॉस्पिटल्स के औचक निरीक्षण में खामियां उजागर

गोरखपुर, 4 सितम्बर 2024: जनपदीय टीम ने आज देवरिया रोड स्थित हृदया हॉस्पिटल और खुशी हॉस्पिटल के औचक निरीक्षण की। निरीक्षण के दौरान निम्नलिखित खामियां पाई गईं:

हृदया हॉस्पिटल: यह हॉस्पिटल निर्माणाधीन पाया गया। निरीक्षण के समय कोई मरीज भर्ती नहीं था और हॉस्पिटल पंजीकरण के लिए आवेदन किया गया है, परंतु वर्तमान में यह पंजीकृत नहीं है।

खुशी हॉस्पिटल: यह हॉस्पिटल अपंजीकृत पाया गया। निरीक्षण के दौरान तीन मरीज भर्ती थे। यहाँ कोई अधिकृत चिकित्सक उपलब्ध नहीं था, हालांकि पैरामेडिकल स्टाफ उपस्थित था। पंजीकरण प्रमाण पत्र के अभाव में खुशी हॉस्पिटल को तत्काल प्रभाव से सील कर दिया गया और हॉस्पिटल की अभिरक्षा अस्पताल संचालक को सौंप दी गई।

इस निरीक्षण से यह स्पष्ट हो गया है कि अस्पतालों के पंजीकरण और मानक प्रबंधन की आवश्यकता पर जोर देने की जरूरत है, ताकि मरीजों की सुरक्षा और उचित चिकित्सा सेवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित की जा सके।