शिक्षक दिवस पर गोमती उद्गम स्थल पर हुई सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता

पीलीभीत। माधोटांडा में गोमती उद्गम स्थल पर शिक्षक दिवस के मौके पर बृहस्पतिवार को मां गोमती ज्ञान उत्सव के तहत सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें जनपद के 31 और बरेली के एक शिक्षण संस्था के करीब 807 विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। एक सप्ताह में परीक्षा का परिणाम घोषित कर विजेताओं को सम्मानित किया जाएगा। भारत के प्रथम उपराष्ट्रपति डाॅ. राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलन करने के बाद प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। दिन में दो बजे से चार बजे तक परीक्षा हुई। एसडीएम आशुतोष गुप्ता ने बताया कि परीक्षा का परिणाम एक सप्ताह में घोषित कर विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाएगा।
इस मौके पर छात्र-छात्राओं को पर्यावरण की सुरक्षा, यातायात नियमों का पालन एवं अपने जन्मदिन पर एक पौधा लगाते हुए उसकी देखभाल की शपथ दिलाई गई। जिला कमांडेंट होमगार्ड्स अंकिता श्रीवास्तव, तहसीलदार हबीब उर रहमान अंसारी, नायब तहसीलदार अक्षय यादव आदि मौजूद रहे।