कुंडल छीनने वाले शातिर जीजा-सीले को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद किया गिरफ्तार

पीलीभीत। पीलीभीत में कुंडल छीनने की घटनाओं को अंजाम देने वाले शातिर जीजा-सीले को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। उनकी निशानदेही पर माल खरीदने वाले दो व्यापारी भी पकड़े गए हैं। उनके पास से छीने गए कुंडल भी बरामद हुए हैं। दोनों आरोपी संपर्क मार्गों पर महिलाओं से लूट करते थे। एसपी अविनाश पांडेय ने बृहस्पतिवार को घटना का खुलासा किया। एसपी ने बताया कि जनपद के बीसलपुर, बिलसंडा, बरखेड़ा, दियोरिया, गजरौला और सुनगढ़ी क्षेत्र में कुंडल लूट की घटनाएं सामने आने के बाद एसओजी, सर्विलांस समेत पुलिस की 20 टीमों को खुलासे के लिए लगाया गया था। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से लुटेरों की पहचान शुरू की। पुलिस को लुटेरों के फुटेज हाथ लगे, जिन्हें सोशल मीडिया पर वायरल कर इनाम घोषित करने के साथ धरपकड़ के प्रयास शुरू किए गए। बृहस्पतिवार को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने बरखेड़ा क्षेत्र के पंडरी व खजूरिया पचपेड़ा के निकट बीसलपुर रजवाहा के बीच बाइक सवार साले-जीजा की घेराबंदी की।
इस दौरान दोनों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जवाबी फायरिंग करते हुए टीम ने दोनों को पकड़ लिया। पकड़े गए लुटेरों की पहचान बरखेड़ा के गांव खमरिया पंडरी निवासी जीजा दिलशाद उर्फ झंडू व बुलंदशहर के थाना छतारी के गांव छतारी निवासी नूर मोहम्मद उर्फ आलू उर्फ गूंगा के रूप में हुई। दोनों की निशानदेही पर लूटा हुआ माल खरीदने वाले बरखेड़ा के पौंटा कला गांव निवासी तौहीद व अफजल हुसैन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लूट के दो कुंडल भी बरामद कर लिए।