भाजपा ने श्रीगंगानगर जिले में   3.25 लाख से भी अधिक सदस्य बनाने का लिया लक्ष्य 

श्रीगंगानगर से राकेश मितवा

भाजपा द्वारा श्रीगंगानगर जिले के सदस्यता अभियान का शुभारंभ आज श्रीगंगानगर स्थित भाजपा जिला कार्यालय में किया गया । इस दौरान भाजपा नेताओं द्वारा बुलाई गई प्रेस वार्ता में श्रीगंगानगर शहर के मौजीज व व्यापारिक प्रतिनिधियों को भाजपा की सदस्यता दिलवाई गई। सदस्यता अभियान 02 सितंबर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के भाजपा का सदस्य बनने से प्रारंभ हुआ है। इसी क्रम में जयपुर में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा बीजेपी के सदस्य बने और राज्य स्तर पर इस अभियान का शुभारंभ किया गया । आज से श्रीगंगानगर जिले में विधिवत रूप से भाजपा का यह सदस्यता अभियान प्रारंभ हो गया है। बीकानेर संभाग प्रभारी दशरथ सिंह शेखावत, भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कैलाश मेघवाल, श्रीगंगानगर भाजपा जिलाध्यक्ष शरणपाल सिंह, श्रीगंगानगर विधायक जयदीप बिहाणी, सांसद पद प्रत्याशी श्रीमती प्रियंका बैलान,नगर परिषद सभापति गगनदीप कौर, सदस्यता अभियान के जिला संयोजक रतन गणेश गढ़िया, जिला महामंत्री प्रदीप धेरड़ एडवोकेट व नरेन्द्र सहू उपस्थित रहे । प्रत्येक बूथ पर हम 200 से भी अधिक भाजपा के सदस्य बनायेंगे, इसके लिए भाजपा के सभी पदाधिकारी, मोर्चों के अध्यक्ष, मंडल अध्यक्ष और बूथ अध्यक्ष अपने-अपने क्षेत्र में एक-एक घर तक जाएंगे और उन लोगों को भाजपा का सदस्य बनाएगे जो वैचारिक रूप से हमें सहयोग और समर्थन करते हैं। उन्होंने कहा कि एक मोबाइल से एक व्यक्ति ही सदस्य बन सकता है। प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष कैलाश मेघवाल ने कहा कि यह अभियान इसलिए भी विशेष हो जाता है क्योंकि अन्य किसी पार्टी द्वारा इस प्रकार का अभियान नहीं चलाया जाता है । इससे पहले जिला अध्यक्ष शरणपाल सिंह ने जिले में सदस्यता अभियान को देख रही टोली और आज के दिन सदस्यता ग्रहण करने वाले लोगों का परिचय कराया। इस अवसर पर सदस्यता ग्रहण करने वाले महानुभावों का जिला अध्यक्ष और मंच पर उपस्थित सभी पदाधिकारीयों द्वारा पटका पहनाकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर अनेक लोगों ने ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की । सदस्यता अभियान के जिला संयोजक रतन गणेशगढ़िया ने आए हुए लोगों का आभार व्यक्त किया ।