फिरोजपुर मंडल स्पेशल ट्रेन देखिए कहां जाएंगे...

फिरोजपुर मंडल से रेलवे द्वारा आगामी त्योहारों को देखते हुए जम्मूतवी-कोलकाता व जम्मूतवी-बरौनी के बीच साप्ताहिक स्पेशल रेलगाड़ी का संचालन किया जायेगा आगामी त्योहारों को देखते हुए रेलयात्रियों के सुविधाजनक आवागमन एवं अतिरिक्त भीड़ को नियंत्रित करने हेतु रेलवे द्वारा निम्नलिखित साप्ताहिक स्पेशल रेलगाड़ी का संचालन निम्नानुसार किया जाएगा 04682 /04681 जम्मू तवी -कोलकाता साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन रेलगाड़ी संख्या 04682 जम्मू तवी से कोलकाता के लिए दिनांक 08 अक्टूबर से 12 नवंबर के बीच प्रत्येक मंगलवार को खुलेगी। यह साप्ताहिक स्पेशल रेलगाड़ी (04682) जम्मू तवी से रात्री 23:20 बजे प्रस्थान करके एक दिन बाद दोपहर 13.00 बजे कोलकाता पहुँचेगी। वापसी दिशा में यह रेलगाड़ी (04681) कोलकाता से जम्मूतवी के लिए 10 अक्टूबर से 14 नवंबर के बीच प्रत्येक गुरुवार को खुलगी। यह साप्ताहिक स्पेशल रेलगाड़ी 04681 कोलकाता से रात्री 23:45 बजे प्रस्थापन करके एक दिन बाद दोपहर 12.30 बजे जम्मूतवी पहुँचेगी।मार्ग में यह स्पेशल रेलगाड़ी पठानकोट कैंट, जालंधर कैंट, ढंडारीकलां, अंबाला छावनी, यमुनानगर जगाधरी, सहारनपुर, मुरादाबाद, बरेली, शाहजहाँपुर, लखनऊ, वाराणसी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, गया, कोडरमा, धनबाद, प्रधानखूंटा, आसनसोल, बर्धमान स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी। 04646 /04645 जम्मू तवी बरौनी साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन रेलगाड़ी संख्या 04646 जम्मूतवी से बरौनी के लिए दिनांक 10 अक्टूबर से 14 नवंबर के बीच प्रत्येक गुरुवार को खुलेगी। यह साप्ताहिक स्पेशल रेलगाड़ी 04646 जम्मू तवी से सुबह 05:45 बजे प्रस्थान करके अगले दिन दोपहर 12:10 बजे बरौनी पहुँचेगी। वापसी दिशा में यह रेलगाड़ी (04645) बरौनी से जम्मू तवी के लिए 11 अक्टूबर से 15 नवंबर के बीच प्रत्येक शुक्रवार को चलेगी। यह साप्ताहिक स्पेशल रेलगाड़ी 04645 बरौनी से दोपहर 15:15 बजे प्रस्थान करके अगले दिन रात्री 22.30 बजे जम्मू तवी पहुँचेगी।मार्ग में यह स्पेशल रेलगाड़ी पठानकोट कैंट, जालंधर कैंट, लुधियाना,अंबाला छावनी,सहारनपुर, लक्सर, मुरादाबाद, बरेली, सीतापुर, गोंडा, गोरखपुर, छपरा, हाजीपुर, शाहपुर पटोरी, बछवारा स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी।