इलिया- पीएचसी पर बढ़ी मरीजों की संख्या,डाक्टर प्रतिदिन उपस्थित होकर कर रहे बेहतर इलाज,मिल रही सुविधाएँ 

संवाददाता कार्तिकेय पाण्डेय

इलिया- प्रदेश सरकार लगातार शहरी इलाके सहित ग्रामीण अंचल क्षेत्रों में भी मरीजों व ग्रामीणों के बेहतर इलाज को लेकर प्रयासरत है।लगातार चिकित्सकों और स्वास्थ्यकर्मियों को अस्पतालों पर समय से उपस्थित रहकर कार्य व मरीजों के इलाज करने के निर्देश दिए जा रहे हैं।जिससे मरीजों को कहीं इलाज के अभाव में भटकना न पड़े।और ना ही इलाज के अभाव में किसी मरीज की जान जा सके।

मरीजों के बेहतर इलाज करने व हर सुविधाओं का लाभ उपलब्ध कराने के मामले में शहाबगंज विकास खण्ड क्षेत्र का एक अस्पताल अव्वल दिख रहा है।इलिया स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर डा० अरविन्द कुमार पाण्डेय व डा० चन्द्रगुप्त समय से अस्पताल पर उपस्थित हो जाते हैं।और डाक्टर के पहुचते ही मरीज भी काफी संख्या में इलाज के लिए पहुँचते हैं।और समय से उनका सही इलाज व उन्हें रोग से संबंधित दवाइयां व सुविधा उपलब्ध कराई जाती है।एक मरीज ने बताया कि इलिया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर मरीजों को सही इलाज मिलता है।यहाँ के डाक्टर भी समय से आते हैं।जिस पर भरोसा करके मरीज भी पहुंचते हैं।डाक्टर और यहाँ की सुविधाओं किसी प्रकार की कोई शिकायत नहीं रहती है।

इस संबंध में प्रभारी निलेश मालवीय ने बताया खि लगातार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर समय से डाक्टर पहुचकर शासन की मंशा के अनुरूप कार्य करते हुए मरीजों का बेहतर इलाज करते हैं किसी भी प्रकार की कोई शिकायत नहीं मिली है।