उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के तहत बीजापुर जिले में निकाली गई साक्षरता रैली कलेक्टर श्री संबित मिश्रा ने जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

बीजापुर 01 सितम्बर 2024- उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के तहत बीजापुर जिले में साक्षरता रैली का आयोजन हुआ जिला कार्यालय परिसर में नवपदस्थ कलेक्टर श्री संबित मिश्रा ने जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया एवं लोगो को शिक्षा की मुख्यधारा से जुड़ने का संदेश दिया। राष्ट्रीय शिक्षा नीति NEP 2020 द्वारा अनुशंसित समाज में सभी के लिए शिक्षा पर केन्द्र प्रायोजित योजना उल्लास नव भारत साक्षरता कार्यक्रम लागू किया गया है। इस योजना के पांच घटक अर्थात बुनियादी साक्षरता और संख्यात्मक, महत्वपूर्ण जीवन कौशल, बुनियादी शिक्षा, व्यावसायिक कौशल एवं सतत शिक्षा है।

उक्त कार्यक्रम के प्रति जनमानस का ध्यान आकर्षित करने व सभी वर्गों के बीच जागरूकता पैदा करने के लिए 1 से 8 सितम्बर 2024 तक देशव्यापी साक्षरता सप्ताह का आयोजन करने का निर्णय लिया गया है। जिसका समापन 8 सितम्बर 2024 को अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस ILD के रूप में होगा। उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम सप्ताह भर चलने वाले साक्षरता अभियान की गतिविधियों की एक श्रृंखला होगी जिसे पूरे देश के साथ हमारे प्रदेश में भी आयोजित किया जा रहा है। यह आयोजन जिला, ब्लॉक, नगरीय क्षेत्रों तथा ग्राम पंचायत के साथ-साथ प्रदेश के सभी शासकीय अनुदान प्राप्त एवं निजी शैक्षणिक संस्थाओं में किया जाना है।
उक्त अवसर पर सीईओ जिला पंचायत श्री हेमंत रमेश नंदनवार, एसडीएम बीजापुर श्री जागेश्वर कौशल, जिला शिक्षा अधिकारी श्री रमेश निषाद सहित जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारीगण मौजूद थे।