श्री विजयनगर में आयोजित हुआ जिला स्तरीय भामाशाह सम्मान समारोह

राज्य सरकार के निर्देशानुसार प्रत्येक जिले में दिनांक 1 सितंबर को जिला स्तरीय भामाशाह सम्मान समारोह आयोजित किया गया, जिसमें अनूपगढ़ जिले का जिला स्तरीय भामाशाह सम्मान समारोह श्री विजयनगर के अरोड़वंश भवन में हर्षोल्लास से आयोजित किया गया। जिसमें अनूपगढ़ जिले के सभी 26 भामाशाहों व 5 प्रेरकों को सम्मानित किया गया। भामाशाह के रूप में SK foundation, श्री कृष्ण कुमार, श्री चतुर्भुज तिवाड़ी, श्री जयवीर सिंह, श्री दीपक कुमार, श्री इंद्रजीत बिलंदी, श्री भीम सिंह कामरा, श्री रामप्रताप घिंटाला, श्री परमजीत सिंह थिंद, श्री रतन लाल मिड्ढा, श्री राजाराम, श्री नरेंद्र कुमार, श्रीमती मधु देवी लखोटिया, श्री तुषार चुघ, श्रीमती महेश्वरी देवी, श्री इकबाल सिंह, श्री दीपक मिड्ढा, श्री पवन कुमार नागपाल, श्री निर्मलजीत सिंह, श्री रणधीर सिंह, श्री देवी लाल वर्मा, श्री रामप्रताप, श्री बख्शीश सिंह जोसन, श्री जसवीर चमट/श्री अमर सिंह तथा श्री पंकज छाबड़ा को सम्मानित किया गया। भामाशाहों को प्रेरित करने वाले प्रेरकों की सूची में श्री बीरबल चुघ, श्री शशि सिडाना, श्री तुलसी राम, श्री जगदीश प्रसाद तथा श्री हेतराम मेहरड़ा शामिल रहे। कार्यक्रम का आयोजनकर्त्ता राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय श्री विजयनगर रहा। कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधिकारी अनूपगढ़ श्री जितेंद्र कुमार, उपखंड अधिकारी रायसिंहनगर श्री सुभाष चंद्र गोदारा, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी श्री विजयनगर श्री ओम प्रकाश गोयल, नगरपालिका अध्यक्ष श्री राजेंद्र लेघा, व्यापार मंडल अध्यक्ष प्रभु दयाल मिढ्ढा, व्यापार संघ अध्यक्ष श्री देवी दयाल लखोटिया, श्री संतोख सिंह कामरा, श्री श्यामलाल नागपाल, श्री श्यामलाल तिन्ना, श्री महावीर मिड्ढा, श्री बीरबल चुघ, श्री इंद्रजीत बिलंदी, श्रीमती रेणु लमोरिया, प्रधानाचार्य श्री दलीप कुमार, श्री राजेश शर्मा, श्री राकेश कुमार, श्री जगदीश कुमार, व्याख्याता श्री शशि सिडाना, श्री संजय कुमार आदि उपस्थित रहे। मंच संचालन श्री जेठाराम द्वारा किया गया। कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधिकारी श्री जितेंद्र कुमार, उपखंड अधिकारी श्री सुभाष चंद्र गोदारा, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी श्री ओम प्रकाश गोयल तथा नगरपालिका अध्यक्ष श्री राजेंद्र लेघा द्वारा भामाशाहों के अपार सहयोग के लिए उनका धन्यवाद ज्ञापित किया गया। कार्यक्रम की समाप्ति राष्ट्रगान के साथ की गई तथा समाप्ति पर प्रधानाचार्य रेणु लमोरिया ने उपस्थित सभी भामाशाहों, अतिथिगणों व अधिकारियों का आभार प्रकट किया।