ट्रेन के बैडरोल केबिन से मिले 20 लाख के 20 लैपटॉप

ट्रेन के बैडरोल केबिन से मिले 20 लाख के 20 लैपटॉप
अंबाला। विधानसभा चुनावों के मद्देनजर रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) की ओर से ट्रेनों में लगातार छापेमारी की जा रही है। इसी कड़ी में आरपीएफ की टीम को बुधवार उस समय एक बड़ी कामयाबी मिली जब ट्रेन नंबर 12925 पश्चिम एक्सप्रेस के कोच अटेंडेंट को अनधिकृत तौर पर ले जाए जा रहे नामी कंपनियों के 20 लैपटॉप पकड़े।इन लैपटॉप की कीमत 20 लाख रुपये आंकी है। अंबाला रेल मंडल के वरिष्ठ सुरक्षा आयुक्त अरुण त्रिपाठी ने बताया कि संदिग्ध व्यक्तियों, अनधिकृत सामान और नशे के कारोबार पर लगाम लगाने के लिए ट्रेनों में लगातार छापेमारी की जा रही है। इसी कड़ी में बुधवार को इंस्पेक्टर जावेद खान, इंस्पेक्टर प्रशांत कुमार ने टीम सदस्य उपनिरीक्षक मुकेश कुमार और रोहित प्रताप, सहायक उप निरीक्षक अजीत सिंह सहित अंबाला से चंडीगढ़ जा रही पश्चिम एक्सप्रेस को जब बीच रास्ते चेक किया तो एसी कोच संख्या ए-2 में कोच अटेंडेंट महाराष्ट्र निवासी राजा भैया मिले।उसके बैडरोल रखने वाले केबिन की जब टीम ने जांच की तो उसके अंदर पांच बॉक्स नजर आए, शक के आधार पर जब उन्हें खोलकर चैक किया गया तो प्रत्येक कार्टून में चार लेपटॉप मिले। कोच अटेंडेंट से लैपटॉप के संबंध में दस्तावेज मांगे गए तो वो कोई भी दस्तावेज नहीं दिखा सका। इसके बाद उसे तुरंत हिरासत में लेकर सामान सहित आरपीएफ पोस्ट पर लाया गया और उसके खिलाफ रेलवे एक्ट के तहत मामला दर्ज किया।