पीलीभीत जनपद की कोतवाली जहानाबाद क्षेत्र में दबंगों के द्वारा किए गए हमले में घायल आरिफ की इलाज के दौरान हुई मौत, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।जहानाबाद कोतवाल संजीव

कोतवाली जहानाबाद क्षेत्र में दबंग के द्वारा किए गए हमले में घायल आरिफ की इलाज के दौरान हुई मौत, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

राजेश गुप्ता संवाददाता पीलीभीत।

पीलीभीत जनपद की कोतवाली जहानाबाद क्षेत्र के ग्राम नगरिया सहगवा में छोटे बच्चों की मामूली कहा सुनी के चलते दबंग के द्वारा किए गए हमले में घायल आरिफ की इलाज के दौरान एक माह के बाद मौत हो गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव के निवासी मोहम्मद अली पुत्र मुंशी शाह ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया है दिनांक 27 जुलाई 2024 को बच्चों बच्चों के मामूली कहासुनी के चलते विवाद हुआ था। विवाद की रंजिस के चलते गांव के पड़ोसी शाकिर की पत्नी इशरत जहां हाथ में फावड़ा लेकर प्रार्थी के घर में घुस आई तथा उसके साथ में रानी पत्नी शौकत अली,शौकत अली पुत्र बाबू शाह तथा नासिर पुत्र शौकत अली ने मेरे पुत्र आरिफ को धक्का देकर गिरा लिया तथा जान से मारने की नियत से शरीर पर टावर तोड़ फावड़ा से प्रहार किया जिसमें आर्य गंभीर रूप से घायल हो गया था।घटना की पूरी शिकायत थाना जहानाबाद पुलिस को दी गई थी जिस पर थाना जहानाबाद पुलिस के द्वारा मामले में इशरत जहां,रानी, शौकत अली और नासिर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया था।घायल आरिफ का इलाज कराया जा रहा था।वही इलाज के दौरान आज घायल आरिफ की मौत हो गई है।सूचना पर थाना जहानाबाद पुलिस मौके पर पहुंची तथा कानूनी कार्रवाई में जुट गई है।कोतवाली जहानाबाद प्रभारी निरीक्षक संजीव शुक्ला के द्वारा उक्त प्रकरण पर मीडिया संवाददाता को जानकारी देते हुए बताया गया है थाना जहानाबाद पुलिस को घायल आरिफ की मौत हो जाने की सूचना मिली है,मौके पर स्वयं पुलिस बल के साथ पहुंचा तथा पूरी जानकारी जुटा कर मृतक आरिफ के शव को पोस्टमार्टम के लिए पीलीभीत मोर्चरी हाउस भेजा गया है।अग्रिम विधिक करवाई जा रही है।बहीं घायल आरिफ की मृत्यु होने पर नामजद मुकदमा के आरोपित सभी लोग घर से फरार हो गए हैं।